भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर कहा- अब घुसपैठ बर्दाश्त नहीं

jammu and kashmir, Pakistan High Commission, Pakistani intruders crossed LOC
भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर कहा- अब घुसपैठ बर्दाश्त नहीं
भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर कहा- अब घुसपैठ बर्दाश्त नहीं
हाईलाइट
  • 21 अक्टूबर को नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरंदबनी में हुई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे।
  • भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया
  • भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि वह घुसपैठियों के शव को ले जाएं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय बॉर्डर में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार घुसपैठ को लेकर भारत ने आज (मंगलवार) को पाकिस्तान के उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और उसे डिमार्श सौंपा। भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि वह घुसपैठियों के शव को ले जाएं। 21 अक्टूबर को नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरंदबनी में हुई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी इलाके में बॉर्डर एक्शन टीम (BT) की घुसपैठ की कोशिश भारत ने नाकाम किया था। 

 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऐसे समय में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया है जब आज ही दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सीमा पर तनाव बढ़े हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ के बीच विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बगैर किसी उकसावे की गोलीबारी से हम चिंतित हैं। पाकिस्तानी सेना LOC के पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिशें लगातार करती रही है। 30 मई से लेकर अब तक भारतीय थल सेना घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम कर चुकी है, जिसमें 23 आतंकवादी मारे गए हैं। रविवार की घटना की बात करें तो घुसपैठिए लड़ाकू पोशाक पहने हुए थे और माना जाता है कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (BT) के सदस्य थे। BT में पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी शामिल होते हैं।

Created On :   23 Oct 2018 6:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story