काकापोरा में आतंकियों ने थाने पर फेंका ग्रेनेड, शहीद विक्रम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

काकापोरा में आतंकियों ने थाने पर फेंका ग्रेनेड, शहीद विक्रम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
काकापोरा में आतंकियों ने थाने पर फेंका ग्रेनेड, शहीद विक्रम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
काकापोरा में आतंकियों ने थाने पर फेंका ग्रेनेड, शहीद विक्रम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, काकापोरा। पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू कश्मीर के कई जिलों में हमले किए जा रहे हैं। एक तरफ पाक सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी हमले हो रहे हैं। मंगलवार को भी आतंकियों ने काकापोरा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि इस हमले में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की। इससे पहले मंगलवार शाम को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। 


पुलिस अधिकारी जख्मी

इस हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार, SPO अकीब वागे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने पुलवामा के पुचल गांव में रेल पटरी के पास एसपीओ अकीब वागे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने इस संबंध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बीते गुरुवार भी आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड अटैक किया था। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे। 


पुलिस जवान बनाए जा रहे निशाना
 

पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस और सेना के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ हमलों में सुरक्षाबलों से राइफल भी छीन ली गई। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा। फिर भी आतंकियों की तरफ से हमला करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते सुरक्षाबलों को भी जवाब देना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकार की मांग पर जम्‍मू-कश्‍मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है।

 

शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा के काकापोरा गांव में आतंकी हमले में शहीद सिपाही विक्रम सिंह को सेना ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर के बी बी कैंट में एक श्रद्धांजलि समारोह के दौरान चिनार कापर्स के कमांडर ले जनरल ए के भट्ट और अन्य अधिकारियों ने जवान को अंतिम विदाई दी। जवान की शहादत को सलाम करने के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे। मथुरा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद विक्रम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


 

Created On :   30 May 2018 2:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story