यवतमाल से 4 दिसंबर को शुरू होगी कांग्रेस की जनसंघर्ष यात्रा, बुलढाणा में 9 को समापन

Jan Sanghsh Yatra will start from Yavatmal from December 4
यवतमाल से 4 दिसंबर को शुरू होगी कांग्रेस की जनसंघर्ष यात्रा, बुलढाणा में 9 को समापन
यवतमाल से 4 दिसंबर को शुरू होगी कांग्रेस की जनसंघर्ष यात्रा, बुलढाणा में 9 को समापन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस की राज्यव्यापी जनसंघर्ष यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 4 दिसंबर को यवतमाल के कलंब से होगी। जनसंघर्ष यात्रा पश्चिम विदर्भ के यवतमाल, वाशिम, अकोला, अमरावती और बुलढाणा से होकर गुजरेगी। 9 दिसंबर को बुलढाणा के चिखली में विराट सभा से यात्रा का समापन होगा। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने यह जानकारी दी। चव्हाण ने कहा कि राज्य में 17 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। कृषि उपज को कीमत नहीं मिल रही है। महिला अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के कारण राज्य की जनता त्रस्त है। सूखे से परेशान लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।

चव्हाण ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में केंद्र और प्रदेश की भाजपा -शिवसेना सरकार ने जतना को दिए हुए एक भी आश्वासन को पूरा नहीं किया। इसलिए देश में अग्रसर रहने वाला महाराष्ट्र पिछड़ गया है। पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता विजय वडेट्टीवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चारूलता टोकस, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 

Created On :   2 Dec 2018 1:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story