डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Jaripatka police nab gang of four robbers planning dacoit
डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार
डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यरात्रि हथियारों के साथ डकैती की तैयारी में बैठे 4 आरोपी को पुलिस ने डकैती के पहले ही धर-दबोच लिया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना जरीपटका थाना अंतर्गत मध्यरात्रि हुई है। कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक देवकर ने अपने गश्त टीम के साथ मिलकर की है।

रोजाना उपरोक्त टीम अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से रात्रकालिन गश्त लगाती है। मंगलवार के तड़के भी वह यही काम कर रही थी। इस बीच खबरियों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि, जरीपटका हद में पंजाब लाइन गुरुद्वारा के पास खंडहर के पास कुछ लोग डकैती के इरादे से बैठे हैं। ऐसे में पुलिस ने बड़ी चालाकी से तडके 3 बजे इस जगह को घेर लिया। वही योजनाबध्द तरीके से आरोपियों को पकड़ा। जिसमें आरोपी निलेश तानाजी पालेवार ( 30) निवासी मेकोसाबाग लुंबिनी नगर, शुभम राजेश भगत (22) निवासी इंदौरा, साहील सुरेश गजभिये (24) निवासी इंदौरा व शहबाज हमीद बेग (19) निवासी गड्‌डीगोदाम चौक है। हालांकी इसमें एक और आरोपी आयुष मेश्राम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने उक्त 4 आरोपियों की जांच पड़ताल करने पर उनके पास हत्तीमार चाकू, फाइटर, रस्सी, टॉर्च, पेचकस व दुपहिया वाहन क्रमांक एम.एच 49 ए.एच 8102 कुल 26 हजार रुपये से ज्यादा का माल बरामद किया है।

डरा धमकाकर मोबाइल और गाड़ी छीन ली

डरा धमकाकर एक व्यक्ती की गाड़ी व मोबाइल छीन लिया। घटना कलमना थाना अंतर्गत हुई है। फरियादी ने घटना के बाद संबंधीत पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फरियादी सोमनाथ केदारनाथ गोदी ( 52) निवासी बिनाकी सोनार ओली, नागपुर है। सोमवार को वह कलमना हद में रेलवे क्रासिंग के सामने गुलशन नगर में अपने एक दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। तभी आरोपी चमडा (30) वहां अपने दो दोस्तों के साथ आया। उसने फरियादी से पैसों की मांग की। फरियादी पैसे देने से इंकार किया। जिसके बाद गुस्साएं आरोपी ने उससे धक्का-बुक्की करना शुरू की। फरियादी के जेब से मोबाइल निकाल लिया। वही उसकी गाड़ी क्रमांत एमएच 49 एल 1450 भी छीनकर भाग गये।

Created On :   24 Sep 2019 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story