Melbourne test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लेते ही बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah breaks 39 years old record after taking 6 wickets in Melbourne test
Melbourne test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लेते ही बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
Melbourne test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लेते ही बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • बुमराह अपने डेब्यू कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
  • पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोषी के नाम था

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। बुमराह अब डेब्यू कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 433 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 151 रन पर ही ढेर हो गई। जहां भारत के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। 

पहले बुमराह ने मार्कस हैरिस को चलता किया और फिर शॉन मार्श को शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। शॉन मार्श का विकेट हासिल करते ही उन्होंने गेंदबाजी का 39 साल पुराना एक भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह अपने डेब्यू कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में डेब्यू किया था। बुमराह 9 मैचों में अब तक 45 विकेट ले चुके हैं। 

उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोषी के नाम था। जिन्होंने 1976 साल में 40 विकेट लिए थे। उनके बाद वेंकटेश प्रसाद का नंबर आता है। जिन्होंने साल 1996 में 37 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी है जिन्होंने साल 1988 के अपने डेब्यू साल में 36 विकेट लिए थे। वहीं एस श्रीसंत ने साल 2006 में 35 विकेट अपने नाम किए थे।

जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच विकेट हासिल किए हो। वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 33 रन देकर 6  विकेट हासिल करने वाले बुमराह का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बतौर तेज गेंदबाज दूसरा सबसे बेहतरीन स्पैल है। उनसे पहले साल 1885 में कपिल देव ने एडिलेड में 106 रन देकर 8 विकेट हासिल झटके थे। 

Created On :   28 Dec 2018 10:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story