जानलेवा बन रहा पीलिया, 3 की मौत

Jaundice danger in nagpur, three people dead
जानलेवा बन रहा पीलिया, 3 की मौत
जानलेवा बन रहा पीलिया, 3 की मौत

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  जिले में इन दिनों पीलिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। शहर के वाड़ी क्षेत्र में पीलिया से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में पीलिया जानलेवा बनते जा रहा है। मंगलवार को वाड़ी के आंबेडकर नगर में  फिर एक महिला की पीलिया से मौत हो गई है। महिला का नाम कल्पना राऊत (30) है। कल्पना दो साल से मायके में थी। वह एक महीने से बीमार थी और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था।

नगराध्यक्ष ने किया दौरा 

नगराध्यक्ष प्रेम झाड़े ने शाम को 5 बजे आंबेडकर नगर का दौरा किया। पीलिया से मृत्यु होने वाले महेश, राजेश व कल्पना के परिवार से मुलाकात की। नगराध्यक्ष ने बताया कि पानी मे ब्लीचिंग पाउडर डालने के बाद ही जलापूर्ति की जा रही है। गौरतलब है कि आंबेडकर नगर में टैंकर से जलापूर्ति हो रही है और पीलिया से दो युवकों की पहले मौत हुई और मंगलवार को एक महिला की मृत्यु हुई है। 

मुख्याधिकारी जिम्मेदार

कल्पना की पीलिया से मौत हुई है। उन्होंने 20 फरवरी को पानी को लेकर मोर्चा निकाला था। 21 फरवरी को आंबेडकर नगर में दूषित जलापूर्ति की गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने नगर परिषद के मुख्याधिकारी राजेश भगत तथा जिला अधिकारी से की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिससे इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसके लिए मुख्याधिकारी जिम्मेदार हैं। अगर उपाय योजना किया गया होता, तो महेश कूड़े, राजेश किसान धनसरे की पीलिया से जान नहीं जाती।  -संतोष नरवाड़े, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रवादी सामाजिक न्याय विभाग


पीलिया का प्रभाव दो माह से है

आंबेडकर नगर में पीलिया का प्रभाव दो माह से है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा।- ईश्वर ऊके, आंबेडकर नगर निवासी

हमारी परेशानी कोई नहीं सुनता
नगरवासी पानी की परेशानी को काफी समय से झेल रहे हैं। साथ ही पीलिया का प्रकोप भी है। लोगों के शिकायतों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -राजेश देशभ्रतार, आंबेडकर निवासी


नगर परिषद पानी पर गंभीर नहीं

पानी की समस्या से नप को अवगत कराया था। टैंकर से जलापूर्ति पर कई सवाल थे। वार्ड में पानी की टंकियां लगाकर पानी देने की मांग की गई थी, लेकिन नप ने ध्यान नहीं देने आज यह स्थिति निर्माण हुई है।- आशीष नंदागवली, नगरसेवक, आंबेडकर नगर 
 

Created On :   13 March 2019 6:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story