जावडेकर बोले- मोदी की रैली के लिए पेड़ काटने पर बवाल क्यो, पीएमसी घोटाले की जिम्मेदार एनसीपी

Javadekar said - why ruckus on cutting of trees for Modis rally
जावडेकर बोले- मोदी की रैली के लिए पेड़ काटने पर बवाल क्यो, पीएमसी घोटाले की जिम्मेदार एनसीपी
जावडेकर बोले- मोदी की रैली के लिए पेड़ काटने पर बवाल क्यो, पीएमसी घोटाले की जिम्मेदार एनसीपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुणे रैली के लिए पेड़ काटे जाने का यह कह कर बचाव किया है कि ऐसा पहले भी होता रहा है। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम बार पेड़ काटे जाने पर उससे ज्यादा संख्या में नए पेड़ लगाए जाते हैं। यह वन विभाग का नियम है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि 17 अक्टूबर को होने वाली मोदी की रैली के लिए पुणे शहर के सर परशुराम कॉलेज परिसर में कुछ पेड़ों को काटा गया है। मोदी की रैली कॉलेज के मैदान में होनी है। उन्होंने कहा,‘‘मोदी की रैली के लिए पेड़ों को काटे जाने पर इतना बवाल क्यूं? पूर्व में भी प्रधानमंत्रियों और अन्य नेताओं की रैलियों के लिए पेड़ काटे जा चुके हैं। मुझे हैरत है कि पहले इस प्रकार की कोई जागरुकता क्यूं नहीं थी।’’ महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘हमें यह मुद्दा पहले की कांग्रेस-राकांपा सरकार से मिला है।

‘मोदी की रैली के लिए पेड़ काटने पर इतना बवाल क्यो’

किसान आत्महत्या की घटनाएं केवल पांच जिलों में हो रही हैं क्योंकि वहां सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने राकांपा पर भी निशाना साधा और पंजाब महाराष्ट्र को ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक संकट के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। जावडेकर ने कहा कि पीएमसी बैंक संकट राकांपा की वजह से है। केन्द्रीय मंत्री ने हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की भाजपा की मांग का स्वागत किया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से जारी चुनावी घोषणापत्र में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सावरकर को देने की मांग की गई है।


 

Created On :   16 Oct 2019 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story