हाईलाइट
  • ये आतंकी मस्जिद को अपना निशाना बनाना चाहते हैं
  • सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सुसाइड स्क्वॉड ने ईद पर या स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है। सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है। ये आतंकी मस्जिद को अपना निशाना बनाना चाहते हैं ताकि इसका दोष भारत पर मढ़ दिया जाए।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह JeM को भारत में घुसपैठ कर कोलैटरल डैमेज की चिंता किए बगैर ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए कहा है। सुरक्षा अधिकारियों को संदेह है कि आतंकी समूह किसी मस्जिद पर हमला कर सकते हैं ताकि पाकिस्तान भारत पर इसका दोष मढ़ सके।

भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के छह दिन बाद पाकिस्तान के प्रायोजित हमले के बारे में जानकारी सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सात जैश आतंकवादियों के एक समूह ने बनिहाल और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में प्रवेश किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "हमें संदेह है कि उन्होंने राजौरी या पुंछ जिले से घुसपैठ की।"

हमले की योजना मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ ने बनाई है, जो समूह के लिए आतंकी अभियानों का प्रभारी है। वह 1999 में IC-814 विमान के अपहरण की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए भी जाना जाता है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि रऊफ ने रावलपिंडी में ISI के अधिकारियों से इस हमले को अंजाम देने के लिए मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती दस्ते को भेजने के बाद वापस बहावलपुर चला गया।

दक्षिण कश्मीर में पुलिस सूत्रों ने कहा कि उनके पास इनपुट हैं कि समूह अनंतनाग जिले में राजमार्ग के साथ नागरिक यातायात और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला करेगा। श्रीनगर में सुरक्षा विश्लेषकों ने एक मीडिया समूह को बताया कि अमेरिका और मुस्लिम देशों के भी खारिज किए जाने के बाद पाकिस्तान  अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए बेताब है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखने पर अब पाकिस्तान आतंकवाद की अपनी पुरानी रणनीति को आजमा सकता है।

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ कई ट्वीट्स में भाजपा सरकार पर उपमहाद्वीप में मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इमरान ने भाजपा सरकार की तुलाना नाज़ियों के साथ भी की। 

Created On :   11 Aug 2019 6:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story