Jio ने जून में 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, Vodafone ने ग्राहक खोए: TRAI

Jio added 82 lakh new customers in June, Vodafone lost customers: TRAI
Jio ने जून में 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, Vodafone ने ग्राहक खोए: TRAI
Jio ने जून में 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, Vodafone ने ग्राहक खोए: TRAI
हाईलाइट
  • Jio के अब कुल 33.4 करोड़ ग्राहक हैं
  • Vodafone Idea ने 57 लाख ग्राहक खोए
  • मई में
  • Airtel ने 15 लाख ग्राहक खोए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने जून में 82 लाख नए यूजर्स को जोड़ने के साथ ही मोबाइल ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि इस अवधि में Airtel ने 29,883 और Vodafone Idea ने 41 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए हैं। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है। ट्राई के मासिक ग्राहकी आंकड़ों के मुताबिक, Jio के अलावा BSNL ही इकलौती ऑपरेटर रही, जिसने जून में नए ग्राहक जोड़े। सरकारी ऑपरेटर ने जून में 2.66 लाख नए ग्राहक जोड़े।

कुल 33.4 करोड़ ग्राहक
Jio के अब कुल 33.4 करोड़ ग्राहक हैं। अब दूरसंचार कंपनियां कमाई बढ़ाने के लिए कम कीमत वाले पैक बंद कर रही हैं, जिससे मई में, Airtel ने 15 लाख ग्राहक खोए थे और Vodafone Idea ने 57 लाख ग्राहक खोए थे। आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक Vodafone Idea की बाजार हिस्सेदारी 32.90 फीसदी रही, जबकि Reliance Jio की 28.42 फीसदी और Airtel की 27.42 फीसदी रही। BSNL की बाजार हिस्सेदारी 9.98 फीसदी है।

43.4 लाख पोर्टेबिलिटी आवेदन
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के जून 2019 में कुल 43.4 लाख आवेदन मिले। Vodafone ने इस दौरान राजस्व बढ़ाने के लिए नया मासिक न्यूनतम रिचार्ज प्लान 45 रुपये पेश किया, जो पूरे देश भर में लागू है। साथ ही कंपनी कमाई बढ़ाने के लिए कम मूल्य वाले वाउचर्स को हटा रही है।

वायरलेस ग्राहकों की संख्या
वहीं, मई 2019 में वायरलाइन के ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 2.11 करोड़ रही। देश में वायरलेस ग्राहकों (GSM, CDMA और LTE) की कुल संख्या जून 2019 में 116.54 करोड़ पहुंच गई है, जबकि मई 2019 में यह 116.18 करोड़ थी।

- आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2019 6:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story