Redmi Note 5, Note 5 Pro खरीदने पर Jio दे रहा ये धमाकेदार ऑफर

Jio offer Rs. 2,200 Cashback and Double Data Offer on Redmi Note 5, Note 5 Pro.
Redmi Note 5, Note 5 Pro खरीदने पर Jio दे रहा ये धमाकेदार ऑफर
Redmi Note 5, Note 5 Pro खरीदने पर Jio दे रहा ये धमाकेदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro लॉन्च किए हैं। फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। जल्द ही इन स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। बता दें कि इन स्मार्टफोन की खरीदारी पर शाओमी और रिलायंस जियो की साझेदारी के चलते यूजर को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Jio के #GiveMe5 ऑफर के तहत, इन स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से कैशबैक वाउचर मिलेगा। इन वाउचर का इस्तेमाल यूजर अपने रिलायंस जियो नंबर को रीचार्ज करते वक्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं, डबल डेटा ऑफर में यूजर 4.5 टीबी तक 4जी डेटा का लाभ मिलेगा।

 

Image result for xiaomi redmi note 5 and redmi note 5 pro

 

2,200 रुपये के कैशबैक ऑफर में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro खरीदने वाले यूजर को 50 रुपये कीमत वाले 44 वाउचर दिए जाएंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को पहला रीचार्ज 198 रुपये या 299 रुपये से करना होगा। इसके बाद बताए गए प्लान से रीचार्ज करवाते वक्त वाउचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह ऑफर MyJio ऐप में उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो के खरीदार को डबल डेटा का लाभ भी दे रही है। जियो सब्सक्राइबर को डबल डेटा का लाभ लेने के लिए 198 रुपये या उससे ऊपर का रीचार्ज करवाना होगा। ध्यान रहे, ऑफर का लाभ पहले 3 रीचार्ज करवाने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के जरिए अधिकतम 4.5 टीबी डेटा पाया जा सकेगा।


बता दें कि शाओमी ने रेडमी नोट 5 (3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) को 9,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, इस हैंडसेट का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। रेडमी नोट 5 प्रो की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे।

 

Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन

Image result for xiaomi redmi note 5

 

डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित  Miui 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है।

 

शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
 

Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन

 

Image result for xiaomi redmi note 5 pro

 

रेडमी नोट 5 की तरह डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित Miui 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

 

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

 

Created On :   16 Feb 2018 7:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story