डिजिटल डेस्क, कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज (शनिवार) आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान के दौरान इन आतंकवादियों को कुपवाड़ा बायपास चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों का नाम उल्फत बशीर मीर और एजाज अहमद भट बताया जा रहा है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने दोनों आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

 

सोपोर में भी गिरफ्तारी

वहीं कुपवाड़ा में इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी से पहले सोपोर पुलिस ने भी स्थानीय लोगों को धमकाने और डराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लश्कर-ए-तैयबा के कुछ पोस्टर्स, एक पिस्टल और अन्य विघातक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए भी पहले काम करते थे।

 

 

 

Created On :   16 Nov 2019 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story