मात्र 20 हजार रुपए निवेश कर,IRCTC दे रहा लाखों रुपए कमाने का मौका

Jobs, irctc agent, businessmen, commission, entrepreneur,career
मात्र 20 हजार रुपए निवेश कर,IRCTC दे रहा लाखों रुपए कमाने का मौका
मात्र 20 हजार रुपए निवेश कर,IRCTC दे रहा लाखों रुपए कमाने का मौका

डिजिटल डेस्क। भारत में इन दिनों बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं युवा अब बिजनेस शुरू करने में भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में IRCTC युवाओं के लिए व्यवस्याय के लिए सुनहारा मौका देता है। जो  भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। वह आईआरटीसीटी का एजेंट बनकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

मिलता है कमीशन

रेलवे के अधिकृत एजेंट रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकते हैं। हर बुकिंग पर एजेंट को कमीशन मिलता है। 

कैसे बने एजेंट

सभी एजेंटों का एक ऑनलाइन अकाउंट होता है। इसी अकाउंट के जरिए वह टिकट बुक कर सकते हैं। एजेंट बनने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। 

पहली बार बीस हजार की डीडी

ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और इनकम टैक्स की पूरी जानकारी देनी होती है। पहली बार बीस हजार रुपए का डीडी आईआरसीटीसी के नाम पर देना होगा। वहीं हर साल कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने के लिए पांच हजार रुपए देने होते हैं। पहला साल जमा 20 हजार में से आधा पैसा IRCTC वापस लौटा देती है। बाकी पैसे सिक्योरिटी के तहत जमा रहते हैं। 

टिकट बुकिंग के हिसाब के कमाई

एजेंटों को टिकट बुकिंग करने के हिसाब से कमाई होती है। स्लीपर क्लास के लिए प्रति टिकट अधिकतम 30 रुपए और एसी क्लास के लिए प्रति टिकट अधिकतम 50 रुपए कमीशन मिलता है। 

Created On :   30 Oct 2019 4:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story