जस्टिन बीबर को अपना मजाक पड़ा भारी, मांगनी पड़ी लोगों से माफी

Justin Bieber Apologize For Fake News Of His Wifes Pregnancy.
जस्टिन बीबर को अपना मजाक पड़ा भारी, मांगनी पड़ी लोगों से माफी
जस्टिन बीबर को अपना मजाक पड़ा भारी, मांगनी पड़ी लोगों से माफी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने 1 अप्रैल को सोशल ​मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया था कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं। थोड़ी बाद उन्होंने यह भी बताया कि वे अप्रैल फूल बना रहे थे। उनकी इस बात पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लोगों को कहना था प्रेग्नेंसी को लेकर इस तरह का मजाक शोभा नहीं देता। जस्टिन को जब अपनी इस गलती ​का एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी  गलती के लिए लोगों से माफी मांगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

There’s always gonna be people offended, there’s also people who don’t take jokes very well, I am a prankster and it was APRIL FOOLS. I didn’t at all mean to be insensitive to people who can’t have children. A lot of people I know, their first go to prank on April fools is telling their parents they are pregnant to get a big reaction. But I will apologize anyway and take responsibility and say sorry to people who were offended. I truly don’t want anyone to be hurt by a prank.. it’s like when I shoved cake in my little sisters face for her birthday expecting her to laugh but she cried. You sometimes just don’t know what will hurt someone’s feelings not to compare pregnancy with cake in the face but it’s just to paint the picture of not knowing what will offend. Some might have laughed but some were offended .. I think With pranks u sometimes have to roll that dice. #prankster #dennisthemenace #sorry #truly

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

जस्टिन बीबर ने एक न्यूज आर्टिकल का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों से माफी मांगी। उन्होंने अपनी ​पोस्ट में लिखा कि हमेशा कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मजाक को गंभीरता से नहीं लेते हैं। मैं प्रैंकस्टार हूं और उस दिन अप्रैल फूल था। मेरा यह पोस्ट उन असंवेदनशील लोगों के लिए नहीं है जिनके बच्चे नहीं हो सकते हैं। मैं माफी मांगता हूं और इस पोस्ट की जिम्मेदारी लेता हूं और उन लोगों से माफी मांगता हूं जो इससे नाराज हो गए हैं। मैं अपने मजाक से किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहता था। यह तो ऐसा हो गया जब मैं अपनी छोटी बहन के जन्मदिन पर उनके फेस पर केक लगा दिया। मुझे लगा था वह खुश होगी पर वह रोने लगी थी।

सिंगर ने लिखा कि आपको नहीं पता है दूसरों की भावनाओं को दुख पहुंच जाए। मैं किसी की प्रेग्नेंसी को चेहरे पर केक लगाने से तुलना नहीं कर रहा हूं। जिस पर कुछ लगो हंसते और कुछ नाराज हो जाते हैं। शायद कभी-कभी आपका मजाक उल्टा पड़ जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on


बता दें लोगों ने जस्टिन के इस मजाक को सच इसलिए भी मान लिया था, क्योंकि उन्होंने अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसे देखकर लोगों ने उनकी बात पर विश्वास कर लिया कि उनकी बीवी बच्चे को जन्म देने वाली है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

If U thought it was April fools

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी वाइफ की भी फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में वह हॉस्पिटल में थी और डॉक्टर्स उनके पेट को छू कर देख रहे थे। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि "अगर आपको यह लगता है तो आप अप्रैल फूल हैं।"  

Created On :   6 April 2019 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story