प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी युवा मोर्चा ने गौमूत्र से धोया स्टेज

karnataka bjym cleanses stage with cow urine after prakash rajs event
प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी युवा मोर्चा ने गौमूत्र से धोया स्टेज
प्रकाश राज के भाषण के बाद बीजेपी युवा मोर्चा ने गौमूत्र से धोया स्टेज

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। कर्नाटक राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विवादित कार्य को अंजाम दिया है। इस बार बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने एक्टर प्रकाश राज के कार्यक्रम के बाद स्टेज को गौमूत्र से धोया है। इस मामले की जानकारी खुद प्रकाश राज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। यह पूरा मामला मकर संक्रांति वाले दिन का है।

जानकारी के अनुसार गौमूत्र से स्टेज धोने का ‘सफाई’ अभियान विशाल मराटे के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए विशाल मराटे ने कहा कि ऐसे स्वघोषित बुद्धिजीवी ने हमारे घार्मिक प्रतिष्ठान को अशुद्ध किया है। हिंदू देवताओं की बेइज्जती करने वाले और बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले ऐसे लोगों के यहां आने से हम सारे सिरसी निवासी खुद को अशुद्ध मान रहे हैं।

मराटे ने कहा उस स्टेज जिस पर प्रकाश राज ने भाषण दिया था उसके समेत पूरे कार्यक्रम स्थल को शुद्ध किया गया है। विशाल के अनुसार समाज इस लेफ्ट विचारधारा वाले असमाजिक तत्वों (प्रकाश राज) को कभी माफ नहीं करेगा।

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रकाश राज ने बताया है कि कर्नाटक के तटीय क्षेत्र सिरसी के राघवेंद्र मठ में उनका एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में प्रकाश राज ने उत्तरा कन्नड़ सांसद औऱ केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की आलोचना की। ये आलोचना बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों को रास नहीं आई। प्रकाश राज ने एक कन्नड़ अखबार में छपी इस खबर की कटिंग को शेयर करते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी के लोग हर उस जगह पर गौमूत्र से सफाई करेंगे जहां-जहां उनका कार्यक्रम होगा।

 


गौरतलब है कि एक्टर प्रकाश राज दक्षिणपंथी विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद से ही खुलकर बोलते आएं हैं। प्रकाश राज ने खुले मंचों से कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर निशाना साध चुके हैं। मगर इस बार उन्होंने मंच से कार्यक्रम के दौरान उत्तरा कन्नड़ सांसद औऱ केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की आलोचना की थी, जो युवा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया।

 

Created On :   16 Jan 2018 2:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story