कार्तिक माह में इन व्रत और त्यौहारों की रहेगी धूम, जानें तिथि

Karthik month started today, Know which festivals will come in this month
कार्तिक माह में इन व्रत और त्यौहारों की रहेगी धूम, जानें तिथि
कार्तिक माह में इन व्रत और त्यौहारों की रहेगी धूम, जानें तिथि

डिजिटल डेस्क। हिंदू पंचांग के आठवें माह कार्तिक मास की शुरुआत 14 अक्टूबर से हो चुकी है। वहीं चातुर्मास में आने वाले 4 महीनों में ये चौथा महीना है। वर्षभर के 12 महीनों में  कार्तिक मास को सबसे उत्तम और पवित्र माना गया है। कार्तिक मास 14 अक्टूबर से 12 नवंबर तक रहेगा। 

इस माह में ये त्यौहार
इस माह के दौरान करवा चौथ, अहोई अष्टमी, रमा एकादशी, गौवत्स द्वादशी, धनतेरस, रूप चर्तुदशी, दीवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, सौभाग्य पंचमी, छठ, गोपाष्टमी, आंवला नवमी, देव एकादशी, बैकुंठ चर्तुदशी, दीपावली या कार्तिक पूर्णिमा आदि पर्व आते हैं, जिन्हें धूम धाम से मनाया जाता है। इसके अलावा इसी माह देव उठानी एकादशी भी आती है, जिसका विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं इस माह में किस तारीख में  होगा कौन सा त्यौहार...

तिथि और त्यौहार

  • 14 अक्टूबर: कार्तिक माह/ मास आरंभ
  • 17 अक्टूबर: करवा चौथ व्रत, तुला संक्रांति, रोहिणी व्रत
  • 21 अक्टूबर: अहोई अष्टमी व्रत, राधाष्टमी, कालाष्टमी
  • 24 अक्टूबर: रमा एकादशी व्रत
  • 25 अक्टूबर: प्रदोष व्रत, गोवत्स द्वादशी, धनतरेस, यम दीपम
  • 26 अक्टूबर: नरक चतुर्दशी, मासिक शिवरात्रि व्रत, हनुमान जन्म लग्न पूजा
  • 27 अक्टूबर: दीपावली, लक्ष्मी पूजा, दीपमालिका, चोपड़ा पूजा, कमला जयंती, दर्श अमावस्या
  • 28 अक्टूबर: कार्तिक अमावस्या, सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, 
  • 29 अक्टूबर: भैया दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा, चंद्र दर्शन
  • 31 अक्टूबर: सूर्यष्ठी (छठ) व्रत आरंभ, नाग चतुर्थी, नहाय खाय

 

Created On :   14 Oct 2019 3:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story