लन्दन से लौट आये पी चिदंबरम के बेटे कार्ति

Karti Chidambaram return
लन्दन से लौट आये पी चिदंबरम के बेटे कार्ति
लन्दन से लौट आये पी चिदंबरम के बेटे कार्ति

टीम डिजिटल, नई दिल्ली.भ्रष्टाचार के मामले में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम गुरुवार को लंदन से वापस लौट आए हैं. कार्ति चिदंबरम उनके घर और ऑफिस पर छापा पड़ने के बाद 18 मई को लंदन चले गए थे.सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के चार शहरों में स्थित घर और आॅफिस पर छापेमारी की थी और कार्ति पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने और आपराधिक कदाचार जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज की है. कार्ति पर आईएनक्स मीडिया के खिलाफ मॉरीशस से निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की शर्तों के उल्लंघन के मामले में चल रही एक टैक्स जांच को प्रभावित करने का आरोप भी हैं . कार्ति चिदंबरम ने इस कंपनी को फायदा पहुंचाया तब उनके पिता पी चिदंबरम ही देश के वित्त मंत्री थे. उनके पिता पी चिदंबरम का कहना था कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. सीबीआई को 10 लाख ऐसे वाउचर्स मिलें जिनके जरिए इस काम के लिए कथित तौर पर भुगतान किया गया है. ये वाउचर्स एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवे​ट लिमिटेड के पक्ष में जारी किए गए हैं. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर (एंटी-करप्शन) विनीत विनायक का आरोप है कि कार्ति परोक्ष रूप से इस कंपनी के मालिक हैं. इसके अलावा कई अन्य कंपनियों के नाम से आईएनएक्स ग्रुप के पक्ष में 3.5 करोड़ रुपए के इनवॉयस जारी किए गए हैं. इन कंपनियों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कार्ति के हित हैं. ऐसा मन जा रहा था कि कार्ति जाँच से बचने के लिए लंदन भाग गए है लेकिन पी चिदंबरम ने कहा था कार्ति की  यात्रा पहले से निर्धारित थी.

 

Created On :   1 Jun 2017 8:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story