राज्यपाल के सलाहकार बोले- जम्मू के बाद अब कश्मीरी नेताओं को भी किया जाएगा रिहा

Kashmiri leaders will be released one by one: Farooq Khan
राज्यपाल के सलाहकार बोले- जम्मू के बाद अब कश्मीरी नेताओं को भी किया जाएगा रिहा
राज्यपाल के सलाहकार बोले- जम्मू के बाद अब कश्मीरी नेताओं को भी किया जाएगा रिहा

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद दो महीने से नजरबंद कश्मीरी नेताओं की रिहाई को लेकर जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने बड़ा बयान दिया है। फारूक खान ने आज (गुरूवार) को कहा कि हिरासत में रखे गए कश्मीर घाटी के नेताओं को एक-एक कर रिहा किया जाएगा। बता दें कि गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर जम्मू के सभी राजनैतिक नेताओं की नजरबंदी समाप्त कर दी गई थी।

 

 

फारूक खान से जब पूछा गया कि जम्मू क्षेत्र के नेताओं को रिहा करने के बाद, क्या अब कश्मीरी नेताओं को भी नजरबंदी से रिहा कर दिया जाएगा? तो फारूक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "हां, सभी के विश्लेषण के बाद उन्हें एक-एक करके छोड़ा जाएगा।"

5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित कई राजनेताओं को कश्मीर में नजरबंद किया गया था।

Created On :   3 Oct 2019 12:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story