'केजरीवाल ने कहा था जेटली को अपशब्द कहो' : जेठमलानी

Kejriwal had said to speak out against Jaitley Jethmalani says
'केजरीवाल ने कहा था जेटली को अपशब्द कहो' : जेठमलानी
'केजरीवाल ने कहा था जेटली को अपशब्द कहो' : जेठमलानी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल का विवादों  के साथ  बहुत गहरा रिश्ता है, तभी तो हर बार किसी ना किसी विवाद में उनका नाम आ ही जाता है। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ही उनसे वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अपशब्द बोलने के लिए कहा था, जिसके बाद से बवाल मच गया है। जेठमलानी ने उसके बाद साफ कर दिया कि मैं केजरीवाल का केस नहीं लडूंगा।  इसके साथ ही उन्होंने ने केजरीवाल से अपनी फीस के नाम पर दो करोड़ रुपए की भी मांग कर डाली है। 


 मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेठमलानी का दावा है कि केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ और भी ज्यादा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था। दरअसल केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस किया था। जिसे केजरीवाल की तरफ राम जेठमलानी लड़ रहे थे। कोर्ट में मलानी ने गुस्से में जेटली के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कह दिया था कि उनके वकील ने अपनी तरफ से जेटली के खिलाफ अपमानसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया हैए इसमें उनका कोई हाथ नहीं हैं। वहीं राम जेठमलानी ने केस छोड़ते हुए केजरीवाल को जो खत लिखा हैए उसमें उन्होंने आरोप लगाया ‌है कि दोनों की प्राइवेट बातचीत में केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ कोर्ट में आपत्तिजनक बात करने को कहा था।

Created On :   29 July 2017 4:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story