केविन पीटरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Kevin Pietersen Confirms Retirement In Heartfelt Instagram Post
केविन पीटरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा
केविन पीटरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर कलाकार वो लोग होते है.. जिनकी अपनी एक अदा होती है… वो अदा जो किसी की नकल करने से नही आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन भी कुछ इसी तरह के खिलाड़ी है, जिनका खेलने का तरीका दूसरो से अलग है। शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। केपी नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा के लिए खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा। 

सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा
37 साल के पीटरसन ने ट्विटर पर चार शब्दों के संदेश- बूट्स अप, थैक यू के साथ अपने करियर को विराम दिया। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा- किसी ने अभी ट्वीट करके मुझे जानकारी दी कि मैंने प्रफेशनल करियर में 152 फिफ्टी और 68 सेंचुरी की मदद से 30,000 रन पूरे कर लिए हैं। 4 एशेज जीत का हिस्सा रहा। टी-20 वर्ल्ड कप जीता। भारत को उसके मैदान में हराया। बांग्लादेश के अलावा सभी प्रमुख टेस्ट देशों के खिलाफ घर और विदेश में 100 से अधिक टेस्ट खेले। यह सभी मेरे परिवार को समर्पित है, जिन्होंने हर हाल में पूरी तरह मेरा सपॉर्ट किया। मुझे हर चीज पर बहुत गर्व है। आप सभी के प्यार भरे संदेशों के लिए धन्यवाद। मुझे आप लोगों का मनोरंजन करना बहुत अच्छा लगता था। बाय क्रिकेट, मुझे इस खेल से प्यार है।’ क्रिकेट इंग्लैंड ने भी ट्वीट कर पीटरसन के क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।

टेस्ट करियर
केविन पीटरसन ने 21 जुलाई, 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। 3 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने अंतिम बार टेस्ट खेला। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने 8181 रन बनाए। पीटरसन ने 47.28 के औसत से 23 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। 3 बार 200 का स्कोर भी पीटरसन ने बनाया। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 61.72 का रहा। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 985 चौके और 81 छक्के मारे। 

वन डे करियर
वहीं 136 वन डे इंटरनेशनल में केविन ने कुल 4440 रन बनाए। 28 नवंबर 2004 को जिमबाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में उन्होंने वन डे डेब्यू किया था। पीटरसन ने 40.73 के औसत से 9 शतक और 25 अर्धशतक जड़े। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 86.58 का रहा। अपने वन डे करियर में उन्होंने 427 चौके और 77 छक्के मारे। 16 सितंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना अंतिम वन डे मैच खेला था।

T-20 करियर
केवन पीटरसन ने T-20 क्रिकेट का डेब्यू 13 जून 2005 में किया। उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। वहीं 23 जून 2013 को उन्होंने ओवल के मैदान पर न्यूजिलैंड के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 खेला था। अंतरराष्ट्रीय करियर में 37 टी-20 मैच खेलकर उन्होंने 1176 रन बनाए। इस दौरान पीटरसन का औसत 37.94 रहा। टी-20 में उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 141.52 का रहा। अपने टी-20 करियर में उन्होंने 119 चौके और 32 छक्के उड़ाए।

आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 36 मुकाबलों में 37.07 की औसत से 1001 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नॉट आउट 103 रन रहा। उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं।

Created On :   17 March 2018 7:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story