किसान संघर्ष समिति ने मेधा पाटकर की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

Kisan Sangharsh Samiti sent a memorandum regarding the release of Medha Patkar
किसान संघर्ष समिति ने मेधा पाटकर की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
किसान संघर्ष समिति ने मेधा पाटकर की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष आराधना भार्गव ने CM शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भेजा है। इसमें मांग की गयी है कि 17 दिन तक उपवास करने के बाद अब पिछले 15 दिन से मेधा पाटकर और उनके साथी जेल में कैद हैं। उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए। नर्मदा बचाओ आन्दोलन के हजारों कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गये केस वापस लिए जाएं और साथ ही सम्पूर्ण पुनर्वास के बिना एक भी परिवार को जोर-जबरदस्ती नहीं हटाया जाए। 

भार्गव ने सोमवार को कहा कि 32 साल से नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेतृत्व में चल रहे अहिंसक आन्दोलन का जवाब आपने हिंसात्मक तरीके से दिया है, जो पूर्णत: अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। अब तक देशभर में और दुनिया में 42 देशों में 1500 से अधिक विरोध प्रदर्शन हो चुके है। इसके बावजूद आप बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है। हम सत्य, अहिंसा और संवैधानिक मूल्यों में विश्वास करते है। इस कारण आपको अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए किसान संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन सौंप रहे है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मेधा पाटकर और अन्य साथियों को बिना शर्त रिहा किया जाए। नर्मदा बचाओ आन्दोलन के हजारों कार्यकर्ताओं पर धार के थाना कुक्षी, बड़वानी और धार SDM कोर्ट में जो मुकदमे दर्ज किये गए है, सरकार उन सभी मुकदमों को वापस ले और नर्मदा घाटी में 40,000 परिवारों के सम्पूर्ण पुनर्वास के बिना एक भी परिवार को जोर जबरदस्ती से नहीं हटाया जाए। 

Created On :   21 Aug 2017 2:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story