Shreya Ghoshal birthday: विदेश में भी बिखेर चुकी हैं गायकी का जलवा, इस दिन मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल डे'

Shreya Ghoshal birthday: विदेश में भी बिखेर चुकी हैं गायकी का जलवा, इस दिन मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल डे'

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड की फेमस पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर (मुर्शीदाबाद) में जन्मीं श्रेया ने बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग गाए हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई। उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है। बहुत कम लोग जानते है कि बॉलीवुड में श्रेया का संघर्ष हैरान कर देने वाला है। इस इंडस्ट्री में एक वक्त वह भी था, जब श्रेया बहुत बुरे दौर से गुजरी। तमाम कोशिशों के बावजूद वे इस इंंडस्ट्री में अपना नाम कमाने में कामयाब हो गई। सिंगिंग की प्रारंभिक शिक्षा उन्हें अपनी मां से मिली। श्रेया को उनकी गायकी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। उनके नाम पर आज भी अमेरिका के "ओहियो" राज्य में 26 जून को "श्रेया घोषाल डे" के नाम से मनाया जाता है। उनके जन्मदिन पर जाने उनके बारे में खास बातें। 

Created On :   12 March 2019 3:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story