इस चैत्र नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार कैसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न...?

know, How to do worship according to zodiac in Chaitra Navratri
इस चैत्र नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार कैसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न...?
इस चैत्र नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार कैसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न...?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि (सुदी पड़वा) आज दिन शनिवार से प्रारंभ हो चुकी हैं जो 14 मार्च चैत्र सुदी नवमी (रामनवमी) को समाप्त होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर अपनी राशि अनुसार कुछ सरल उपायों से मां को प्रसन्न किया जा सकता है। आपकी राशि अनुसार देवी के स्वरूप की आराधना कैसे करें जिससे कि माता रानी की कृपा आप पर बनी रहे। इसके लिए इस वर्ष मां के वर्तमान के ग्रहों के गोचर को ध्यान रखते हुए हम आपको आपकी राशि अनुसार प्रसन्न करने का तरीका बता रहें हैं, आइए जानते हैं...

देवी मन्त्र :-
ॐ अम्बे अम्बिकेम्बालिके न मा नयति कश्चन। ससस्त्यश्वक:सुभद्रिकां काम्पिलवासिनीम।।

हेमाद्रितनयां देवीं वरदां शङ्कर प्रियाम। लम्बोदरस्य जननीं गौरीमावाहयाम्यहम।।

नवरात्रि में भगवती महाकाली, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती की आराधना विशेष रूप से की जाती है। इसी के साथ माता के 9 रूपों की नवदुर्गा अर्थार्त नवदेवी की आराधना इन दिनों में भक्तगण करते हैं। इन नवरूप के साथ ही दुर्गा माँ ने अनेक रूप धारण किए हैं व समय-समय पर भक्तों के मनोरथ पूर्ण किए हैं।

ऐसे करें राशि अनुसार दुर्गा स्वरूपनी की आराधना

सर्वप्रथम देवी मां का आवाहन करें...
आगच्छ त्वं महादेवि, स्थाने चात्र स्थिरा भव। यावत पूजां करिष्यामि, तावत त्वं सन्निधौ भव।।
आवाहन के बाद आप देवी की आराधना करें।

मेष :-
मेष राशि वाले भवानी स्वरूप की आराधना करें। माता को लाल फूल चढ़ाएं लाल वस्त्र पहनकर पूजा करें। लाल चंदन की माला से देवी मंत्रों का जाप करें। नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ा सकते हैं। नवार्ण मंत्र इनके लिए लाभदायी रहेगा।

वृषभ :-
वृषभ राशि वाले सरस्वती देवी की आराधना करें। श्वेत वस्त्र धारण करें श्वेत पुष्प पुष्प अर्पित करें और सफेद चंदन या स्फटिक की माला से कोई भी दुर्गा जी का मंत्र जप कर नैवेद्य में सफेद बर्फी या मिश्री का भोग लगा सकते हैं।

मिथुन :-
मिथुन राशि वाले भुवनेश्वरी देवी की आराधना करें हरा वस्त्र पहनकर हरे आसन पर बैठकर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें। और तुलसी की माला से जप कर गायत्री या दुर्गा मंत्रों का जाप कर सकते हैं। नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं।

कर्क :-
कर्क राशि वाले भैरवी स्वरूप की आराधना करें। अक्षत और दही चढ़ाएं मिश्री का भोग लगाएं श्वेत वस्त्र पहने। सफेद चंदन या स्फटिक की माला से जप करें और नैवेद्य में दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

सिंह :-
सिंह राशि वाले जया स्वरूप की आराधना करें और गुलाबी य हल्के लाल रंग के पुष्प आदि से पूजन करें गुलाबी आसन पर बैठे। गुलाबी हकीक की माला सिद्धकर धारण करें नैवेद्य में कोई भी मिठाई अर्पण कर सकते हैं।

कन्या :-
राशि वाले चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें। हरा वस्त्र पहनकर हरे आसन पर बैठकर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें। तुलसी की माला से जप कर गायत्री दुर्गा मंत्रों का जाप कर सकते हैं। और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं।

तुला :-
तुला राशि वाले लक्ष्मीजी की आराधना करें। श्वेत वस्त्र धारण करें श्वेत पुष्प पुष्प अर्पित करें और सफेद चंदन या स्फटिक की माला से कोई भी दुर्गा जी का मंत्र जप कर नैवेद्य में सफेद बर्फी या मिश्री का भोग लगा सकते हैं।

वृश्चिक :-
वृश्चिक राशि वाले कालरात्रि की आराधना करें। माता को लाल फूल चढ़ाएं लाल वस्त्र पहनकर पूजा करें और लाल चंदन की माला से देवी मंत्रों का जाप करें। नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ा सकते हैं। नवार्ण मंत्र इनके लिए लाभदायी रहेगा।

धनु :-
धनु राशि वाले देवी के मातंगी स्वरूप की आराधना करें। पीताम्बरी वस्त्र धारण करें पीले पुष्पों से पूजा करें माता को हल्दी चढ़ाएं। हल्दी की माला से बगुलामुखी या दुर्गा जी का कोई भी मंत्र का जप ध्यान कर लाभ पा सकते हैं। नैवेद्य हेतु पीली मिठाई व केले चढ़ाएं।

मकर :-
मकर राशि वाले शारदा देवी की आराधना करें और आसमानी रंग के आसन पर बैठकर नीले फूलों से पूजा करें। नीले पुष्प व नीलमणि की माला से जाप कर नैवेद्य में उड़द से बनी मिठाई या हलवा चढ़ाएं।

कुंभ :-
कुंभ राशि वाले कालिकाजी की आराधना करें और नीले रंग के आसन पर बैठकर नीले फूलों से पूजा करें। नीले पुष्प व नीलमणि की माला से जाप कर नैवेद्य में उड़द से बनी मिठाई या हलवा चढ़ाएं।

मीन :-
मीन राशि वाले गौरीजी की आराधना करें। पीले वस्त्र धारण करें पीले पुष्पों से पूजा करें देवी को हल्दी चढ़ाएं। हल्दी की माला से बगुलामुखी या दुर्गा जी का कोई भी मंत्र का जप ध्यान कर लाभ पा सकते है। नैवेद्य हेतु पीली मिठाई व केले चढ़ाएं।

Created On :   3 April 2019 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story