कल की परंपरा आज का फैशन, पढ़ें नोज पियर्सिंग से जुड़ी कुछ सावधानियां

know the tips how to care of you after nose piercing
कल की परंपरा आज का फैशन, पढ़ें नोज पियर्सिंग से जुड़ी कुछ सावधानियां
कल की परंपरा आज का फैशन, पढ़ें नोज पियर्सिंग से जुड़ी कुछ सावधानियां

डिजिटल डेस्क। एक जमाना था जब लड़कियां नाक छिदवाने से डरती थीं। आज नाक छिदवाने की वहीं परंपरा फैशन में तब्दील होती जा रही है। अब लड़कियों की डिमांड पर नोज पियर्सिंग के फैशन ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। अब लड़कियां अपनी नाक छिदवाने से डरती नहीं हैं। नोज पियर्सिंग आज के ज़माने में एक तरह का स्टाइल बन चुका है। हालांकि ज़्यादातर पूर्वी एशिया के देशों में नाक छिंदवाना उनकी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन आज की दुनिया में ये एक फैशन स्टेटमेंट भी है।

 

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी इस फैशन को काफी पसंद कर रही हैं। हाल ही में फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" के कैरेक्टर में फिट बैठने के लिए आमिर खान ने भी नोज पियर्सिंग कराई है।

 

 

इस फैशन का क्रेज बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर आप भी इस फैशन को अपनाना चाहती हैं तो उससे पहले अपको इसके बारे में कुछ सावधानियां पढ़ लेनी चाहिए। नोज पियर्सिंग के दौरान आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

 

1-नाक छिदवाने के तीन महीनों तक आपको उसकी देखभाल करनी चाहिए। आप रोजाना सेलाइन सोल्यूशन से इसे धोना चाहिए।

2-नाक में हाथ अंगुली डालने से पहले को हाथों को अच्छी तरह से धोना ना भूलें।

3-नाक छिदवाने के बाद अकसर कपड़ा पहनते वक्त नाक में लग जाता है, इसलिए ध्यान से कपड़ा पहने और नाक पर किसी प्रकार की रगड़ न लगने दें।   

4-सर्दी के दिनों में नाक रोजाना साफ करें, नहीं तो इंफेक्शन हो सकता है।  

5-मार्केट में आजकल कई तरह की फैशनेबल रिंग्स उपल्ब्ध  हैं, जिन्हें खरीदने से पहले आप ध्यान रखें कि कौन सा मेटल आपको सूट करता है।

6-नाक छिदवाने के शुरुआती दिनों में आर्टिफिशल नोज रिंग ना पहनने, इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है।     

 

         

7-पियर्सिंग के आस-पास सूजन और दर्द की शिकायत लगे तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

8-नोज पियर्सिंग कराने से पहले पूरा मन बना ले कि आप इसका दर्द सह सकती हैं या नहीं।

9-नोज पियर्सिंग के बाद उसे लंबे समय तक खुला न छोड़े, ऐसा करने से छेद की हुई जगह भर जाती है।

10-पियर्सिंग करवाने से पहले ऐसे पियर्सर का चयन करें जो क्लीन तरीके से पियर्सिंग कर सकें।

11-छिदवाई हुई नाक को साफ करने के लिए उसे नमक के मिश्रण से साफ करें। नमक का मिश्रण बनाने के लिए एक कप कुनकुने पानी में लगभग 1/4 छोटा चम्मच बिना आयोडिन वाला समुद्री नमक मिलाए।

 

12-नोज पियर्सिंग के बाद जब भी आप नाक की सफाई करें कॉटन बॉल, टिशू या पेपर टॉवल का प्रयोग करें।

13-नाक की सफाई करने के बाद क्यू-टिप की मदद से थोड़ा सा लैवेंडर तेल लगाए। जिससे उस जगह को चिकनाई मिलेगी और घाव को जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।

14- पियर्सिंग के बाद हाथों पर लगाने वाले तेज एंटीसेप्टिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।

15- गंदी तकिया पर सोने से बचे, क्योंकि यह भी बैक्टीरिया का एक स्त्रोत है।  

16-जरुरत न बो तो बार बार छिदवाई हुई जगह पर हाथ न लगाए।

17-ज्वेलरी की जगह सिल्वर स्लीपर का इस्तेमाल न करें। यें घाव को ओक्सीडाइज़ कर देते हैं जिससे की आपकी नाक पर हमेशा के लिए काला दाग बन जाता है।

 

Created On :   6 Nov 2017 8:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story