कोहली ने जड़ा करियर का 30वां शतक, 5वें वनडे में बने ये 5 रिकॉर्ड

kohli scored his 30th century these 5 record made in 5th odi
कोहली ने जड़ा करियर का 30वां शतक, 5वें वनडे में बने ये 5 रिकॉर्ड
कोहली ने जड़ा करियर का 30वां शतक, 5वें वनडे में बने ये 5 रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। इंडिया और श्रीलंका के बीच खेलगी गई 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को कोलंबो में खेला गया। आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली बार श्रीलंका को उसके घर में क्लीनस्वीप किया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 330 रन बनाए। पहले मैच में 82 रनों की नॉटआउट पारी खेलने के बाद कोहली अगले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन चौथे और 5वें वनडे में शानदार शतक जड़कर कोहली ने अपने करियर की 30वीं सेंचुरी पूरी की। 
 
5वें वनडे में बने ये खास रिकॉर्ड

1. 5वें वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 30वीं सेंचुरी लगाई। इसी के साथ वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली से आगे अब सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ही हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी 30 शतक ही लगाए हैं। हालांकि पोंटिंग ने 30 शतक 375 वनडे की 365 पारियों में किए थे, जबकि कोहली ने ये कारनामा 194 वनडे में ही पूरा कर लिया। 

2. इसके साथ ही कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा (330) रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली ने इस साल अपने 1000 रन भी पूरे किए। कोहली ने इस साल अब तक 18 मैच खेले हैं और 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस साल कोहली ने 4 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाई है। 

3. इंडिया के फास्ट बॉलर और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने भी इस सीरीज में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बुमराह ने इस सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। अब तक किसी भी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के आंद्रे एडम्स ने 2002-03 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 14 विकेट लिए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्लिंट मैकॉय ने भी 2009-10 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 14 विकेट लिए थे। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में बुमराह ने 15 विकेट लेकर इन दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। 

4. 5वें और आखिरी वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा शतक लगाया। धोनी ने अकिला धनंजय को स्टंपिंग कर अपने करियर की 100वीं स्टंपिंग पूरी की। इससे पहले 99वीं स्टपिंग के साथ धोनी श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बराबर थे। धोनी ने अपनी 100वीं स्टंपिंग 301वें वनडे में पूरी की। इसी के साथ धोनी दुनिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिनके नाम 100 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है।

5. टीम इंडिया ने पहली बार श्रीलंका को उसके घर में क्लीनस्वीप किया है। इससे पहले कोई भी इंडियन टीम ये कारनामा नहीं कर पाई थी। क्लीनस्वीप के मामले में टीम इंडिया ने दूसरी बार विदेश में किसी टीम को क्लीनस्वीप किया है। इससे पहले 2013 में विराट कोहली की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 5-0 से क्लीन स्वीप किया था।

Created On :   4 Sep 2017 3:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story