मप्र: कृष्णा गौर बोलीं-टिकिट नहीं तो BJP से इस्तीफा देकर लड़ूंगी चुनाव, कांग्रेस से भी संपर्क 

Krishna Gour Said i will contest the election in any condistion
मप्र: कृष्णा गौर बोलीं-टिकिट नहीं तो BJP से इस्तीफा देकर लड़ूंगी चुनाव, कांग्रेस से भी संपर्क 
मप्र: कृष्णा गौर बोलीं-टिकिट नहीं तो BJP से इस्तीफा देकर लड़ूंगी चुनाव, कांग्रेस से भी संपर्क 
हाईलाइट
  • पार्टी ने टिकिट नहीं दिया तो इस्तीफा देकर लड़ेंगी चुनाव
  • हर हाल में गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी गौर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रत्याशियों का ऐलान होते ही भाजपा की अंतर कलह जनता के सामने आ गई है। क्षेत्र से दस बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने 2018 चुनाव में अपनी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिलवाने के लिए प्रदेश संगठन से लेकर दिल्ली तक जोर लगा दिया है। भाजपा बाबूलाल गौर का टिकट पहले ही काट चुकी है और बहू कृष्णा गौर बहू को भी टिकट देने में आना-कानी कर रही है। जिसके चलते बाबूलाल गौर पार्टी से नाराज चल रहे हैं। 

हर हाल में चुनाव लड़ूंगी
गौर की बहू कृष्णा गौर ने साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो पार्टी से इस्तीफा देकर हर हाल में गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगी। वहीं टिकट कटने की संभावनाओं के चलते गौर समर्थकों ने आनन-फानन में शनिवार को गोविंदपुरा में बैठक की। इसके बाद गौर के निवास पर विधानसभा प्रभारी बारेलाल अहिरवार समेत क्षेत्र के पार्षदों ने कृष्णा से मिलकर कर चुनाव लड़ने की बात कही है।

लगातार कांग्रेस नेता संपर्क में
गोविंदपुरा सीट पर चल कहे विवाद के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गौर परिवार से संपर्क किया है। कांग्रेस नेता गोविंद गोयल भी गौर से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। वहीं गोविंदपुरा सीट से दावेदारी कर रहे भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और दावेदार वीडी शर्मा भी लगातार संघ से संपर्क में बने हुए हैं। 

Created On :   4 Nov 2018 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story