KTM 790 Duke भारत में लॉन्च, कीमत 8.64 लाख रुपए

KTM 790 Duke launched in India, price Rs 8.64 lakh
KTM 790 Duke भारत में लॉन्च, कीमत 8.64 लाख रुपए
KTM 790 Duke भारत में लॉन्च, कीमत 8.64 लाख रुपए
हाईलाइट
  • 30
  • 000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ किया जा सकती है बु​किंग
  • फिलहाल इस बाइक को बीएस4 इंजन के साथ पेश किया गया है
  • बाइक की सिर्फ 100 यूनिट बाइक भारत के लिए अलॉट की गई हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन कंपनी KTM ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित पावरफुल बाइक KTM 790 Duke को लॉन्च किया है। यह एक मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए रखी गई है। KTM की इस फ्लैगशिप बाइक की सिर्फ 100 यूनिट बाइक भारत के लिए अलॉट की गई हैं। बता दें कि इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी है। इस बाइक को 30,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ देश के चुनिंदा KTM डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

इन शहरों में होगी उपलब्ध
फिलहाल KTM 790 Duke सिर्फ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, सूरत, गुवाहाटी और चेन्नै में उपलब्ध होगी। अप्रैल 2020 तक यह 30 अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगी। बता दें कि KTM 790 Duke को पहली बार मिलान में 2018 के EICMA में प्रदर्शित किया गया था। भारत में यह CKD यूनिट के रूप में आएगी। 

KTM 790 Duke
KTM 790 Duke में शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, LED हेडलैम्प, स्प्लिट सीट्स और LED टेललाइट दी गई हैं। इस बाइक में  43mm, नॉन-अजस्टेबल USD फोर्क और प्री-लोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। 

फीचर्स
इस बाइक में काफी सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, इनमें 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिनमें स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक शामिल हैं। इसमें फुल-TFT डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग ABS, लीन-ऐंगल सेंसिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन 
फिलहाल इस बाइक को BS4 इंजन के साथ पेश किया गया है, लेकिन जल्द ही BS6 इंजन वाली बाइक भी मार्केट में आ जाएगी। KTM 790 Duke बाइक में 799cc का ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 rpm पर 103 hp और 87 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6 गियर बॉक्स हैं।  

इनसे होगा मुकाबला
KTM 790 Duke का मुकाबला Ducati Monster 821, KAWASAKI Z900, Yamaha MT-09, Triamp Street Triple RS Suzuki GSX-R750 जैसी बाइक्स से होगा

Created On :   24 Sep 2019 6:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story