जाधव की मां-पत्नी को मिला वीजा, 25 दिसंबर को करेंगे मुलाकात

Kulbhushan Jadhavs Mother, Wife To Reach Pak On Saturday
जाधव की मां-पत्नी को मिला वीजा, 25 दिसंबर को करेंगे मुलाकात
जाधव की मां-पत्नी को मिला वीजा, 25 दिसंबर को करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां की यात्रा को लेकर वीजा दे दिया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। पाक जेल में बंद जाधव से उनकी मां और पत्नी 25 दिसंबर को मुलाकात करेंगी। गुरुवार को जाधव के परिवारवाले नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से वीजा हासिल कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक जाधव की मां और उनकी पत्नी एक घंटे के लिए जाधव के मिल सकेंगी। दोनों के साथ एक भारतीय राजनयिक भी साथ रहेंगे।

दरअसल सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की ओर से मीटिंग की गई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों को वीजा क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं मंगलवार को पाकिस्तान मिलिट्री के हाई रैंक और विदेश मंत्रालय से जुड़े ऑफिसर्स ने जाधव के परिवार की ओर से होने वाली इस विजिट से जुड़ी सभी जानकारियों पर चर्चा की। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान के लिए रवाना हो सकते है।

बता दें कि पिछले ही हफ्ते जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन पाकिस्तान को मिले थे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

फैसल का ट्वीट

फैसल ने अपने ट्वीट में लिखा था, "कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं." इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने उच्चायोग को निर्देश दिया कि भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया जाए।

 

विदेश मंत्री का ट्वीट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बारे में ट्वीट किया था। ट्विटर पर सुषमा स्वराज ने लिखा था कि पाकिस्तान की सरकार ने सूचित किया है कि वे कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे। मैंने इस बारे में जाधव की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बारे में बताया है।

 

पाकिस्तान की इजाजत

10 नवंबर को पाकिस्तान ने जाधव को अपनी पत्नी से मानवतावादी आधार पर मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन मां से मिलने के फैसला विचाराधीन था। पाकिस्तान ने बार-बार जाधव तक वाणिज्य दूतावास पहुंच मुहैया कराने के भारत के अनुरोध को खारिज किया है। उसका कहना है कि जासूसी से संबंधित मामलों में ये लागू नहीं होता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान की इस पेशकश को अमेरिका के गुपचुप प्रयासों से जोड़ा था, लेकिन पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया था कि ऐसा विशुद्ध रूप से मानवीय आधार पर किया गया है।

 

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय नौसेना का कमांडर जाधव भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनलिसिस विंग(रॉ) के लिए काम कर रहा था। पाकिस्तानी सेना ने कुलभूषण जाधव को 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया था। जाधव पर पाकिस्तान ने जासूसी करने के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान के मशकेल क्षेत्र से एक काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन के माध्यम से पकड़ा गया था।

 

फांसी पर लगी है रोक

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी के आरोपों में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने अपने आदेश में इस पर रोक लगा दी है।

Created On :   20 Dec 2017 4:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story