2 करोड़ के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा लकड़ावाला, थाने में दर्ज शिकायत

Lakdawala threatening for 2 crores, complaint lodged in police station
2 करोड़ के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा लकड़ावाला, थाने में दर्ज शिकायत
2 करोड़ के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा लकड़ावाला, थाने में दर्ज शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाले एक कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि माफिया सरगना एजाज लाकडावाला उसे दो करोड़ रुपए हफ्ता न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुरूआत में उसने धमकी भरे फोन और संदेश नजरअंदाज किए लेकिन धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। कल्याण के बाजारपेठ पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मामले में शिकायत करने वाले 50 वर्षीय कारोबारी भैंस खरीदने और बेंचने का काम करते हैं। उन्होंने 30 नवंबर को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया है कि 22 नवंबर को वे अपने कुछ साथियों के साथ कारोबार के सिलसिले में नाशिक जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें पहला फोन आया। फोन पर मोबाइल नंबर की जगह प्रायवेट नंबर लिखकर आया। फोन उठाने पर फोन करने वाले ने अपना नाम एजाज लाकडावाला बताया। उसने कहा कि अपनी खैरियत चाहते हो तो दो खोका (दो करोड़) भेज दो, नहीं तो ठोक दूंगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया।

कल्याण के पशु व्यापारी ने पुलिस से कि शिकायत 

व्यापारी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अगले दिन दोपहर उन्हें फिर उसी नंबर से फोन आ  रहे थे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्हें संदेश आया जिसमें लिखा था कि मेरा फोन नहीं उठाओगे तो दूधनाका पर ठुकवा दूंगा। अपने वाले हो इसलिए वार्निंग दे रहा हूं, दोस्ती करोगे तो फायदे में रहोगे, मिस कॉल करो मैं कॉल कर दूंगा। कारोबारी ने मैसेज को भी नजर अंदाज करने की कोशिश की लेकिन बार-बार धमकी भरे संदेश और फोन आने का सिलसिला जारी रहा। कई बार उसे लगा कि उसकी गतिविधियों की जानकारी सामने वाले को मिल रही है। इससे परेशान व्यापारी ने बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धमकाने के आरोप में एजाज लाकडावाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि लाकडावाला पहले छोटा राजन के साथ काम करता था बाद में उनसे अलग होकर अपना गैंग बना लिया है। अनुमान है कि फिलहाल वह बैंकाक में रह रहा है। 
 

Created On :   2 Dec 2019 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story