चारा घोटाला मामले में 20 जुलाई को लालू की फिर होगी पेशी

lalu will present again on 20 july in fodder scam
चारा घोटाला मामले में 20 जुलाई को लालू की फिर होगी पेशी
चारा घोटाला मामले में 20 जुलाई को लालू की फिर होगी पेशी

डिजिटल डेस्क,रांची। बिहार के अरबो रुपए के चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में 20 जुलाई को फिर पेशी होगी। चारा घोटाला के नियमित मामले 64 ए/96 में 20 जुलाई को गवाही होगी और इस दिन श्री यादव सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल भसह की अदालत में गवाहों के साथ हाजिर रहेंगे।

अदालत ने यादव को गवाहों को पेश करने के लिए 20, 21 और 22 जुलाई की तारीक निर्धारित की है। इन तीन दिनों में छह गवाह पेश किए जाएंगे। चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रूपए से अधिक की अवैध निकासी का है। चारा घोटाला के मामले 68ए/96 में भी प्रतिदिन सुनवाई हो रही है इसमें भी यादव ने तीन गवाहों को पेश किया है।

इस मामले में भी 20 से 22 जुलाई तक गवाहों को पेश किया जाएगा। चारा घोटाला का यह मामला चाइबासा कोषागार से 32 करोड रुपए की अवैध निकासी का है। यादव से संबंधित चारा घोटाला के दो अन्य मामले 38 ए /96 और 47ए/96 में भी प्रतिदिन सुनवाई हो रही है। 

Created On :   17 July 2017 2:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story