WhatsApp से हटेगा मिडिल फिंगर इमोजी !

Lawyer demands WhatsApp gets rid of the ‘lewd’ middle finger emoji
WhatsApp से हटेगा मिडिल फिंगर इमोजी !
WhatsApp से हटेगा मिडिल फिंगर इमोजी !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp को हाल ही में दिल्ली के एक वकील के द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर मौजूद "मिडिल फिंगर" इमोजी की वजह से भेजा गया है। वकील ने WhatsApp को 15 दिन के भीतर ऐप से इमोजी को हटाने के लिए कहा है। नहीं हटाए जाने की स्थिति में वकील ने कंपनी के खिलाफ सिविल या क्रिमिनल केस फाइल करने की बात कही है।

खबरों के मुताबिक, वकील का कहना है कि व्हाट्सऐप में मौजूद मिडिल फिंगर इमोजी अश्लील और अशिष्ट इशारा है जोकि भारत में अपमानजनक है। नोटिस में वकील ने कहा है कि, मिडिल फिंगर दिखाना ना केवल अपमानजनक है बल्कि आक्रामक, अश्लील और अशिष्ट इशारा है।

Related image

 

ये भी पढ़ें : अब पैरेंट्स पढ़ सकेंगे बच्चों का WhatsApp चैट

वकील ने नोटिस में कहा है कि, इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 354 और 509 के तहत भारत में किसी भी महिला को अश्लील, अशिष्ट, आक्रामक इशारे दिखाना एक अपराध है। इस तरह किसी भी व्यक्ति द्वारा एक अश्लील, आक्रामक, अश्लील इशारे का उपयोग गैरकानूनी है। आयरलैंड में भी क्रिमिनल जस्टिस (पब्लिक ऑर्डर) एक्ट, 1994 के सेक्शन 6 के तहत मिडिल फिंगर दिखाना अपराध है।

नोटिस में आगे कहा गया कि, इस तरह अपने ऐप में मिडिल फिंगर इमोजी पेश कर आप सीधे तौर पर अश्लील, अशिष्ट, आक्रामक इशारे को बढ़ावा दे रहे हैं। डिजिटल दुनिया में छोटे डिजिटल इमेज और आइकन का उपयोग आइडिया या इमोशन को एक्सप्रेस करने के काम आता है।

 

Created On :   1 Jan 2018 6:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story