वकीलों ने खुद को बताया ‘चौंकीदार’ तो बार काउंसिल से हुई शिकायत, उठी कार्रवाई की मांग 

Lawyers told themselves watchman, complaint to Bar Council
वकीलों ने खुद को बताया ‘चौंकीदार’ तो बार काउंसिल से हुई शिकायत, उठी कार्रवाई की मांग 
वकीलों ने खुद को बताया ‘चौंकीदार’ तो बार काउंसिल से हुई शिकायत, उठी कार्रवाई की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में कुछ वकीलों द्वारा सोशल मीडिया पर खुद को चौकीदार बताने पर बांबे हाईकोर्ट के अधिवक्ता ऐजाज नकवी ने ऐतराज जाहिर किया है। यहीं नहीं उन्होंने इस संबंध में बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) को एक शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में नकवी ने कहा है कि वकीलों द्वारा खुद को चौकीदार बताना शोभा नहीं देता है। यह वकालत के पेशे से जुड़ी गरीमा को प्रभावित करता है। इसके बावजूद बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र एंड गोवा में पंजीकृत कई अधिवक्ता खुद को सोशल मीडिया पर चौकीदार बता रहे हैं। इन वकीलों को भलीभांती पता है कि चौकीदार का अर्थ क्या होता है। इसके बावजूद वकीलों का चौकीदार शीर्षक का इस्तेमाल हैरानीपूर्ण व अनुचित है।

पत्र में अधिवक्ता नकवी ने कहा है कि वकील अदालत का अधिकारी होता है। वह कानूनी ज्ञान से लैस होता हो इसलिए उसके नाम के सामने विद्वान शब्द का प्रयोग किया जाता है। फिर भी वे खुद के लिए चौकीदार शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बेहद खेदजनक है। एक वकील से पेशे से जुड़े नियमों के उल्लंघन की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। नकवी के अनुसार वकालत के पेशे को गरिमापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में डाक्टर बाबा साहेब आंबेडकर, मोतीलाल नेहरु, जैसी कई बड़ी हस्तियों ने बड़ा योगदान दिया है। लिहाजा इस पेशे की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए। इसलिए बार काउंसिल आफ इंडिया इस मामले में दखल दे और जरुरी निर्देश जारी करे। 

 

Created On :   25 March 2019 3:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story