Lenovo Z5s के नए टीजर्स जारी, कैमरा सेंपल भी आए सामने

Lenovo released Z5s new 4 teasers, camera samples Also post
Lenovo Z5s के नए टीजर्स जारी, कैमरा सेंपल भी आए सामने
Lenovo Z5s के नए टीजर्स जारी, कैमरा सेंपल भी आए सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo का आने वाला नया स्मार्टफोन Z5s लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। बता दें कि इस फोन की लॉन्च तारीख पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं कंपनी भी इस फोन के एक के बाद एक नए टीजर लॉन्च कर रही है। हाल ही में कंपनी ने वीबो पर Lenovo Z5s के 4 टीजर्स जारी किए हैं।

टीजर्स से Lenovo Z5s की कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। इसके अलावा लेनोवो के वाइस प्रेजिडेंट चैंग चेंग ने Lenovo Z5s के कैमरा सैंपल भी पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों पर वॉटरमार्क है। तस्वीरों को देखने से स्मार्टफोन कैमरा में एआई मोड दिया जाना सामने आता है। पोस्टर्स को चेंग और कंपनी के वीबो अरकाउंट पर साझा किया गया है।

लीक स्पेसिफिकेशन
हालांकि कंपनी द्वारा इस फोन को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं लीक खबरों से इस फोन में 8 जीबी रैम होना पता चलता है, हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस फोन में 10 जीबी रैम भी दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड पाई होने की बात पता चलती है।  

Created On :   16 Dec 2018 8:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story