सो रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, 16 घायल 3 की हालत गंभीर

Leopard attacked on villagers in wednesday night in panna district
सो रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, 16 घायल 3 की हालत गंभीर
सो रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, 16 घायल 3 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में तेंदुए ने घरों में सो रहे लोगों पर हमला कर लहुलुहान कर दिया। रात में 1 बजे से लेकर करीब 4 बजे तक एक के बाद दूसरे गांव का रास्ता तय करते हुए तेंदुए द्वारा कुल 16 लोगों पर हमला बोलते हुए घायल कर दिया। जो 16 लोग घायल हुए हैं, उनमें मुरता ग्राम में रहने वाली 75 वर्षीय बड़ी बहु पति सुखलाल आदिवासी, 10 वर्षीय बालिका रानी बाई पिता जवाहर वंशकार निवासी डोभा तथा जग्गु पिता बाराती चौधरी उम्र 14 वर्ष निवासी बीरमपुरा शामिल है। गंभीर रूप से घायल तीनों ग्रामीणो को रैपुरा स्थित अस्पताल से रिफर करते हुए कटनी भेजा गया है। घायल महिला बड़ी बहु का पुरा चेहरा और गर्दन तथा पैर में हमले से गंभीर चोटे आयी है और बड़ी बहु की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है।

वृध्दा की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार रिफर किये गये तीन लोगों के अलावा घायल शेष 13 लोगों में से कुछ रैपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है जबकि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पूरी घटना को लेकर जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक जंगल से भटकते हुए तेंदूआ सुबह करीब तीन बजे सबसे पहले मुरता गांव पहुंचा जहां पर घर के बाहर सो रही बड़ी बहु के ऊपर उसने हमला कर दिया। बड़ी बहु के चेहरे और गर्दन में खौफनाक तरीके से हमला करते हुए तेंदूआ तिन्हाई, कुलवाखेड़ा, मक्केपाला, अलौनी, झालर डुगरी, बीरमपुरा आदि गांव से होते हुए जंगल की ओर भाग गया।

जो रास्ते में आया उस पर हमला किया
इस दौरान उसके रास्ते में जो लोग भी सोते हुए अथवा जागते हुए सामने आ गये पंजों से उन लोगों को वह घायल करते हुए आगे भागते हुए चला गया। करीब दो से ढाई घंटे के दौरान तेदूए ने 20 से 25 किमी तक के क्षेत्र में आने वाले गांवों में कोहराम मचा दिया गया। जिन गांवों में पहुंच कर तेंदुए ने हमला कर दिया उस गांव में गहरी नींद में सो रहे लोग जाग गये और तेंदूआ कही छिपा तो नही है इस दहशत के साथ ही रात भर दहशत में काटी। तेदूए के हमले से घायल होने की सूचनायें एक के बाद एक 100 डायल से पुलिस तक पहुंचने लगी तेंदुए के गांव में होने और उसकें द्वारा हमला किये जाने की जानकारी वन विभाग तक पहुंची जिसके बाद सुबह से वन विभाग की टीम एवं पुलिस भी सूचना स्थल तक पहुंची घायलों को 100 डायल एवं वन विभाग के वाहन से रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर उनका उपचार कराया गया।

तेंदुए द्वारा किये गये हमले में जो 13 अन्य लोग घायल हुए है उनमें फूला बाई पति विश्वनाथ आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी मुरता, खेमवती पति बृजरंजन आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी मुरता, सुंदर सिंह पिता पहाड़ी सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मुरता, हल्के सिंह पिता गबरे सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी मुरता, कमला पिता उदल सिंह आदिवासी उम्र 12 वर्ष निवासी मुरता, वीरन सिंह पिता रतन सिंह आदिवासी उम्र 70 वर्ष निवासी मक्केपाला, किशोरी पिता दुलारे आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी कुलवाखेड़ा, रामसेवक पिता हल्कु आदिवासी उम्र 65 निवासी अलौनी, अंगूरी बाई पिता छोटेलाल बसोर उम्र 25 वर्ष निवासी झालर डुगरी, रज्जू पिता भोलू बाला आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी झालर डुगरी, रमेश पिता राधे चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी बीरमपुरा, अशोक रानी पति परमा आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी बीरमपुरा, पन्ना लाल पिता मनुआ चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बीरमपुरा के नाम सामने आये है।

 

Created On :   24 May 2018 2:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story