शहडोल के सुड़वार गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

Leopard enters in Sudvar village of Shahdol, panic among villagers
शहडोल के सुड़वार गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
शहडोल के सुड़वार गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल के दक्षिण वन मण्डल सुड़वार गांव में शनिवार सुबह तेंदुए की उछल कूद ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। लोग घर से आंख मीचते हुए उठे ही थे, कि गांव के रामलाल सिंह के यहां तेंदुआ घुस आया। खबर फैलते ही तमाशबीन लोग जुट गये। शोर शराबे के बाद तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास हुआ। इसी बीच वह घर से छलांग लगाते हुए समीप के बगीचे में पेड़ों पर चढ़ गया। घटनाक्रम को देखने मौके पर सैकड़ों की तादात में लोगों का हुजूम जुटा रहा। गोहपारू रेंज की टीम व पुलिस अमले ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी कदर वन्यप्राणी को जंगल की ओर खदेड़ा। हालांकि रेस्क्यू के दौरान वन अमले को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ी। गनीमत रही कि किसी को चोट व अन्य नुकसान नहीं पहुंचा। घटनाक्रम के दौरान सुबह आठ बजे से तकरीबन चार घण्टे तक आसपास के लोगों की सांसे थमी रही।
गांवों में घुस रहे वन्यप्राणी
जंगलों में बढ़ते शिकार एवं घटते घास के मैदानों के कारण मांसाहारी प्राणियों की जंगल से सटे हुए गांव में घुसपैठ की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है । इसी तरह जंगलों में पीने के पानी की माकूल व्यवस्था ना होने के कारण भी वन्य प्राणी गांव की ओर कूच कर जाते हैं । मानसून की धोखेबाजी के कारण इस वर्ष वर्षा कम हुई है जबकि पिछले वर्ष भी हाल यही थी । यही कारण है कि जंगलों के तमाम जल स्रोत अभी से दम तोडऩे लगे हैं । यहां बहने वाले बारहमासी नाले तथा तालाबों की स्थिति अब वैसी नहीं रही । सभी जल स्रोतों में पानी एकदम घट गया है कोई कोई तो एकदम सूख चुके हैं । पानी ना होने के कारण इसकी तलाश में भी वन्य प्राणी गांव की ओर भाग रहे हैं। माना जा रहा है कि तेंदुआ भी शायद शिकार की तलाश में ही गांव में घुसा होगा । गांंव में आसान शिकार की लालच में भी घुसपैठ की घटनाओं में वृध्दि हुई है ।

 

Created On :   31 March 2018 11:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story