महाराष्ट्र के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम पानी

Less than 20% of water in the maharashtras reservoirs, constant decrease level
महाराष्ट्र के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम पानी
महाराष्ट्र के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में जलाशयों के जलस्तर में लगातार कमी होती जा रही है। राज्य भर के जलाशयों में केवल 49.53 प्रतिशत पानी है। जबकि पिछले साल इस दौरान 69.28 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। यानी बीते साल के मुकाबले अभी 19.75 प्रतिशत कम पानी जलाशयों में मौजूद है। राज्य में सबसे ज्यादा मराठवाड़ा में जलसंकट की समस्या हो सकती है। क्योंकि संभाग के जलाशयों में पिछले साल के 62.82 प्रतिशत पानी की तुलना में अभी महज 19.41 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुल 3 हजार 267 जलाशयों में 27 हजार 679 दलघमी जलसंचय है।

नागपुर विभाग के 384 जलाशयों में 26.21 प्रतिशत पानी बचा हुआ है। बीते साल नागपुर विभाग में 34.67 प्रतिशत पानी था। अमरावती विभाग में इस साल थोड़ी राहत की स्थिति है। क्योंकि इस विभाग के 445 के जलाशयों में पिछले साल के 34.56 प्रतिशत पानी के मुकाबले अभी 47.36 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। नाशिक विभाग के 571 जलाशयों में 48.51 प्रतिशत पानी है। जबकि पिछले साल जलस्तर 79.12 प्रतिशत था। पुणे विभाग के 726 जलाशयों में पिछले साल के 85.37 प्रतिशत की तुलना में 65.70 प्रतिशत पानी मौजूद है। कोंकण विभाग के 176 जलाशयों में 77.67 प्रतिशत पानी है। जो कि पिछले साल 83.20 प्रतिशत पानी था।

जलाशयों में जलस्तर की स्थिति

गोसीखुर्द - 21.20 प्रतिशत
जायकवाड़ी - 25.66 प्रतिशत
बावनथड़ी- 22.55 प्रतिशत
इटियाडोह - 41.04 प्रतिशत
कालीसरार- 57.98 प्रतिशत
कामठी खैरी- 39.97 प्रतिशत
खिंडसी - 12.88 प्रतिशत
तोतलाडोह - 11.96 21.20 प्रतिशत
नांद     -  56.93 प्रतिशत
वडगांव – 57.42 प्रतिशत
येलदरी - 8.37 प्रतिशत

Created On :   9 Dec 2018 2:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story