वायरलैस चार्जिंग से लैस LG V30 लॉन्च, जानें इसमें और क्या है खास? 

LG V30 Launched with wireless charging support know its features
वायरलैस चार्जिंग से लैस LG V30 लॉन्च, जानें इसमें और क्या है खास? 
वायरलैस चार्जिंग से लैस LG V30 लॉन्च, जानें इसमें और क्या है खास? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना लेटेस्ट smartphone LG V30 उतारा है। इसके साथ ही इसका 128Gb इंटनरल स्टोरेज वाला वेरिएंट V30+ को भी पेश किया गया है। कंपनी ने इन दोनों smartphones को IFA-2017 में लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये फोन वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें dual camera दिया है, इसी के साथ कंपनी dual rear camera वाले smartphone की रेस में शामिल हो गई है। ये फोन 21 सितंबर से साउथ कोरिया में सेलिंग के लिए अवेलेबल हो जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। 

LG V30 के features: 

V30 में 6 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है। इसके इंटरल स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 64Gb का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जबकि V30+ में 128Gb का इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। अब इसके खास dual camera की बात करें तो इसके बैक में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल dual camera दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में सिर्फ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी बैटरी 3300mAh की है और ये वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं इसके सिक्योरिटी फीचर की बात की जाए तो इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ-साथ वॉयस रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन का फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप अपने फेस या आवाज के जरिए भी इस फोन को अनलॉक कर सकते हैं। ये फोन अभी एंड्रायड 7.1.2 में रन करता है और कंपनी का कहना है कि इसमें एंड्रायड ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा। 

Created On :   1 Sep 2017 4:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story