दुराचारी को आजीवन कारावास, मासूम को बनाया था हवस का शिकार

Life time imprisonment for the accused of rape with minor girl
दुराचारी को आजीवन कारावास, मासूम को बनाया था हवस का शिकार
दुराचारी को आजीवन कारावास, मासूम को बनाया था हवस का शिकार

डिजिटल डेस्क, उमरिया। पांच वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करने वाले 42 वर्षीय दुराचारी को विशेष न्यायालय ने आजीवन कारावास की की सजा सुनायी है। मामला 2017 का है, जब मासूम के परिजन मजदूरी करने गए थे, तभी आरोपी ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था।

नौरोजाबाद थानांतर्गत पांच वर्षीय अबोध के साथ दुराचार के आरोपी 42 वर्षीय पण्डा उर्फ लहारी बैगा को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई है। 27 जनवरी 2017 को हुए इस अपराध में विशेष न्यायाधीश राजेश तिवारी द्वारा निर्णय सुनाया है। उभय पक्ष के तर्क श्रावण व साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने आरोपी को 366 क के अंतर्गत सात वर्ष कठोर कारावास एक हजार अर्थदण्ड, अदायगी में व्यतिक्रम होने पर छह माह का कारावास, 376(2)(जे) अंतर्गत आजीवन कारावास तीन हजार जुर्माना, व्यतिक्रम पर छह माह अतिरिक्त की सजा का निर्णय हुआ है।

यह था पूरा मामला
मीडिया सेल प्रभारी बीके वर्मा ने बताया घटना 2017 की है। पीड़िता के परिजन दिन में घर से बाहर मेहनत मजदूरी के लिए गए हुए थे। घर में नाबालिग व उसकी बहन थी। रात में माता-पिता घर लौटे थे। अगले दिन बड़ी बेटी ने बताया छोटी बहन कल अचानक गायब हो गई थी। पास के कब्रिस्तान इलाके में आरोपी पण्डा उर्फ लहारी बैगा उसके साथ गलत कर रहा था। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में पेश किया। विचारणोपरांत विशेष न्यायाधीश राजेश तिवारी ने आरोपी पण्डा उर्फ लहारी बैगा को दोषी करार दिया।

गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जिले में निविध्न चुनाव संपन्न कराने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दो गांजा तस्कारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 पैकेट में 10.760 किग्रा. गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि जीरो ढाबा के समीप मो. कलीम पिता उस्मान खान (34) निवासी कचोरा मोहल्ला पाली एवं साथ में इस्माइल खान पिता जलील खान (22) निवासी खैरहा शहडोल को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर झोले में 10 पैकेट मिले, जिसमें गांजा रखा हुआ था।

Created On :   2 April 2019 4:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story