पाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत, 20 लोगों ने गवाई जान

Lightning fall in many villages of pakistan 20 people died
पाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत, 20 लोगों ने गवाई जान
पाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत, 20 लोगों ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोग मारे गए। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। डॉन के अनुसार, रेगिस्तानी क्षेत्र वाले थारपरकर जिले के मिठी, छाछी इलाके और राम सिंह सोढो गांव में बुधवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई और गुरुवार को भी जारी रही, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना हुई।

प्रभावित क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और बाद में आग लगने से सैकड़ों जानवरों के भी मारे जाने की खबर है। जहां बुधवार रात को तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं गुरुवार को 10 महिलाओं सहित 17 अन्य की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें मिठी, इस्लामकोट और छछरो कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रभावित इलाकों के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।    

Created On :   15 Nov 2019 5:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story