लोकसभा में कांग्रेस  पर रिश्वतखोरी के आरोप, शोरगुल के बीच सदन 7 अगस्त तक के लिए स्थगित

Lok Sabha adjourns for the day over bribery allegations on Congress
लोकसभा में कांग्रेस  पर रिश्वतखोरी के आरोप, शोरगुल के बीच सदन 7 अगस्त तक के लिए स्थगित
लोकसभा में कांग्रेस  पर रिश्वतखोरी के आरोप, शोरगुल के बीच सदन 7 अगस्त तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को शोरगुल के बीच 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस पार्टी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप के बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पार्टी पर यह आरोप बीजेपी सांसद किरिट सोमैया ने लगाया। सदन में सार्वजनिक हितों की चर्चा के दौरान सोमैया ने दावा किया कि हवाला कारोबारी के जरिए 4 करोड़ की राशि कांग्रेस के पास पहुंची है।

सोमैया के इस आरोप के बाद सत्तापक्ष की ओर से जमकर कांग्रेस के विरोध में नारे लगने लगे। कांग्रेस सांसदों ने भी जवाब में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों ओर से होती इस जोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। शनिवार, रविवार को अवकाश और इसके बाद सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी के चलते अब सदन की कार्यवाही 8 अगस्त को शुरू होगी

Created On :   4 Aug 2017 2:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story