लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, देवास में डिप्टी डायरेक्टर के यहां छापा

lokayukta has taken a big action
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, देवास में डिप्टी डायरेक्टर के यहां छापा
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, देवास में डिप्टी डायरेक्टर के यहां छापा

डिजिटल डेस्क,इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवास की डिप्टी डायरेक्टर अनीता कुरोठे के यहां छापा मारा है। श्रीमती अनीता कुरोठे जो कि फिलहाल देवास में पोस्टेड है इससे पूर्व में सितंबर तक इंदौर में थी। लगभग 50 से अधिक अधिकारियों द्वारा सुबह 5:00 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में प्रारंभिक तौर पर करोड़ों रुपए की संपत्ति कैश गोल्ड दुकाने फ्लैट और फार्म हाउस मिले हैं।

कुरोठे के घर शहनाई रेसीडेंसी के B-ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर लोकायुक्त की टीम सुबह से सर्चिंग कर रही है। फ्लैट पर कार्रवाई के दौरान डिप्टी डायरेक्टर अनिता और उनके पति और बेटी मौजूद थे। दस्तावेजो में फिलहाल 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार  राउ बाईपास पर पपाया ट्री एक बड़ा 6 मंजिला होटल, इसके अलावा शंग्रीला फॉर्म्स कनाडिया रोड पर एक फॉर्म हाउस इसके अलावा एमआईजी कॉलोनी में एक मकान, एक मकान भोपाल में भी मिला है। इसके अलावा दो फ्लैट कनाडिया रोड पर एवं ट्रेजर आइलैंड के सामने शॉप मिली है। कई जमीन जायदाद के दस्तावेज मिले हैं इसके अलावा गोल्ड बैंक लॉकर्स, बैंक एकाउंट्स बाकी चीजों की सर्चिंग जा रही है। इनके पति जगदीश कुरोठे पूर्व में टीएमसीपी में स्टेनो के पद पर रहे हैं 2009 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
लोकायुक्त ने 1 किलो ज्वेलरी, लाखो की घड़ियां और बंदूक भी जप्त की हैं।

 

 

Created On :   12 Sep 2017 6:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story