चीन में अमेरिकी दूतावस के बाहर बम धमाका, कुछ ही दूरी पर भारतीय दूतावास

low intensity blast in china near by United states Embassy
चीन में अमेरिकी दूतावस के बाहर बम धमाका, कुछ ही दूरी पर भारतीय दूतावास
चीन में अमेरिकी दूतावस के बाहर बम धमाका, कुछ ही दूरी पर भारतीय दूतावास
हाईलाइट
  • धमाके वाले जगह रोजाना कई चीनी नागरिक वीजा के लिए आवेदन करने आते हैं।
  • पुलिस ने ब्लास्ट के कुछ देर पहले एक महिला को खुद पर गैसोलीन डालते गिरफ्तार किया है।
  • लोगों ने एक युवक को अमेरिकी दूतावास पर घर में बना बम फेंकते देखा।

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीन में अमेरिकी दूतावास के बाहर बम धमाका हुआ है। राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोगों ने धुआं उड़ता देखा। जहां धमाका हुआ, वहां से भारतीय दूतावास भी काफी पास है। धमाके में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने यहां 1 बजे (स्थानीय समय) एक युवक को घर में बना बम अमेरिकी दूतावास पर फेंकते हुए देखा। बम फेंकने वाले की गति धीमी होने के कारण वह दूतावास के बाह फेंसिग पर ही गिरकर ब्लास्ट हो गया। जहां धमाका हुआ, वहां रोजाना कई चीनी नागरिक वीजा के लिए आवेदन करने आते हैं।

 

 

 

धामाका काफी कम तीव्रता का था। पुलिस जांच में जुटी है। भारतीय दूतावास के किसी स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

 

 

 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने सुबह 11 बजे के आसपास एक महिला को खुदपर गैसोलीन छिड़कते हुए पकड़ा है। पुलिस को शक है कि यह महिला खुद को जलाने की कोशिश कर रही थी।

 

 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके बाद पुलिस ने लोगों का घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहना शुरू कर दिया। 

 

 

 

पुलिस ने लोगों से कहा कि सब यहां से दूर चले जाएं और यदि किसी ने फोटो खींचने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

Created On :   26 July 2018 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story