तीन दिन में 'मेड इन इंडिया जीप' की 1000 बुकिंग

Made in India Jeep booked 1000 in 3 days
तीन दिन में 'मेड इन इंडिया जीप' की 1000 बुकिंग
तीन दिन में 'मेड इन इंडिया जीप' की 1000 बुकिंग

टीम डिजिटल,नई दिल्ली। कम्पास एसयूवी 'मेड इन इंडिया' जीप की बुकिंग इस हफ्ते से शुरू कर दी गई है। तीन के अंदर ही 1000 जीप बुक हो चुकी हैं। आपको बता दें इसकी बुकिंग वेबसाइट पर की जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग कीमत 50,000 रुपए रखी गई है। कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ जीप डीलरशिप के जरिए बुकिंग भी की जा रही है।

कंपास को भारत में दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। इस कार का निर्माण भी भारत में ही किया जा रहा है। इसके साथ ही यह जीप की पहली कार है, जिसका निर्माण भारत में हो रहा है। देश में बनने के कारण इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए रखी गई है। यह इस साल अगस्त से बाजार में उतरेगी।

      जीप की खासियत

  • जीप कंपास में आपको 1.4 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल और 2 लीटर का चार सिलेंडर वाला ट्रबोचार्जड डीजल इंजन मिलता है।
  • पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की ताकत और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
  • डीजल इंजन 170 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
  • कार में आपको 6 स्पीड यूनिट का मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड यूनिट का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • एसयूवी में आपको फोर व्हील ड्राईव सिस्टम मिलता है।

Created On :   27 Jun 2017 11:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story