MP चुनाव: कई बागी नेताओं ने वापस लिया नाम, कुछ अभी भी मैदान में डटे

Madhya Pradesh assembly elections, Congress-BJP leaders rebel, mp election live updates
MP चुनाव: कई बागी नेताओं ने वापस लिया नाम, कुछ अभी भी मैदान में डटे
MP चुनाव: कई बागी नेताओं ने वापस लिया नाम, कुछ अभी भी मैदान में डटे
हाईलाइट
  • MP चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान से पीछे हटे
  • बीजेपी-कांग्रेस के कई नेताओं ने आखिरी दिन भी वापस नहीं लिए नाम
  • वित्त मंत्री जयंत मलैया के खिलाफ रामकृष्ण कुसमरिया ने वापस नहीं लिया नाम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज (बुधवार) नाम वापसी का अंतिम दिन था। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बने कई बागी नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि कई ऐसे भी दिग्गज नेता हैं, जिन्हें उनकी पार्टी मनाने में कामयाब नहीं हो सकी। इन बागियों की वजह से पार्टी को नुकसान की आशंका है। नाम वापसी के लिए तीन बजे तक का समय था। आइए नजर डालते हैं उन उम्मीदवारों के नामों पर जिन्होंने अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया और जो अब भी मैदान में डटे हैं।

  • दमोह से वित्तमंत्री जयंत मलैया के लिए मुसीबत बने बीजेपी सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने नाम वापसी के अंतिम दिन नाम वापस नहीं लिया है। कुसमरिया बीजेपी से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे चुके कुसमरिया अब दमोह और पथरिया से चुनाव लडेंगे। 
  • खंडवा से बीजेपी के बागी नेता आनंद मोहे ने नामांकन वापस लिया है। इस सीट से बीजेपी ने देवेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा है। टिकट न मिलने के बाद आनंद मोहे पार्टी से नाराज चल रहे थे और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। 
  • इंदौर 1 सीट से कांग्रेस के लिए बागी बनी प्रीति गोलू अग्निहोत्री ने नाम वापस ले लिया है। संजय शुक्ला को टिकट देने से नाराज प्रीति अग्निहोत्री ने पार्टी से बगावत की थी। वहीं कांग्रेस के दूसरे बागी नेता कमलेश खंडेवाल ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। 
  • भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस के बागी नेता नासिर इस्लाम ने भी नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया है। इस्लाम कांग्रेस के प्रत्याशी आरिफ मसूद के खिलाफ निर्देलीय चुनाव लड़ने वाले थे। इसके साथ ही भोपाल की हुजूर सीट से कांग्रेस के बागी विष्णु विश्वकर्मा ने भी अपना नाम वापस ले लिया है।
  • वारासिवनी से कांग्रेस के बागी नेता प्रदीप जायसवाल मैदान में डटे हुए हैं। जायसवाल वारासिवनी से तीन बार विधायक रह चुके हैं। आखिरी वक्त पर सीएम शिवराज के साले संजय सिंह मसानी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज प्रदीप जायसवाल अब निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। 
  • बालाघाट में कांग्रेस से बगावत करने वाले कांग्रेस के बागी नेता अनुराग चतुरमोहता ने नाम वापस नहीं लिया है। बालाघाट सीट पर मंत्री गौरीशंकर बिसेन जहां बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत पर दांव लगाया है। यहां अनुभा मुंजारे सपा उम्मीदवार हैं, मुंजारे 2013 में कम मतों से चुनाव हारी थीं।
  • इंदौर विधानसभा नम्बर-1से कमलेश खंडेलवाल ने नाम वापस लिया। खण्डेलवाल ने कहा- मैं कांग्रेस के साथ था, और हमेशा रहूंगा।
  • बुरहानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी सोहेल हाशमी, अनूप यादव एवं सुभाष कोली ने नामांकन वापस लिया।
  • नेपानगर से कांग्रेस के बागी रामकिशन पटेल ने नामांकन वापस लिया।
  • खंडवा से भाजपा के बागी कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आनंद मौहे ने नामांकन वापस लिया।
  • मांधाता से पूर्व विधायक राजनारायण सिंह के बेटे उत्तमपाल ने भी नाम वापस लिया।

 

Created On :   14 Nov 2018 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story