स्वर्णिम नहीं घोटालों का प्रदेश बना एमपी , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बयान

Madhya Pradesh becomes the state of scandals,Leader of Opposition Ajay Singh Statement
स्वर्णिम नहीं घोटालों का प्रदेश बना एमपी , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बयान
स्वर्णिम नहीं घोटालों का प्रदेश बना एमपी , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बयान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शहडोल पहुंचे। चुनाव प्रचार के दौरान अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने सुख के लिए मध्यप्रदेश को ही लूट लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वर्णिम नहीं घोटालों एवं भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया है। इसके साथ ही अजय सिंह ने मतदाताओं को भाजपा के बहकावे में न आने की बात कही।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शहडोल जिले के जयसिंहनगर में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 13 साल के शासन में सिर्फ सलोनी बातें की हैं। उन्होंने कहा कि अपने प्रचार और बचाव के लिए इस प्रदेश को शिवराज सरकार ने लूट लिया है। उन्होंने हाल की में प्याज खरीदी-बिक्री एवं दाल खरीदी घोटाले कांड का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के नाम पर 500 करोड़ से अधिक का घोटाला इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने प्रदेश की नहीं गुजरात के हितों की चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वर्णिम नहीं घोटालों एवं भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया है।

Created On :   4 Aug 2017 4:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story