मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 2,968 असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी

Madhya Pradesh Public Service Commission Assistant Professor 2,968 Vacancy
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 2,968 असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 2,968 असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2,968 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं। ये नौकरी सभी विषयों के लिए निकाली गई है। इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएशन में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ नेट परीक्षा में पास होना भी अनिवार्य है। बता दें इन पदों पर नौकरी प्राप्त करने वालों का मानदेय 15,600 रूपए - 39,100 रूपए + एजीपी 6000 तय किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च तय की गई है।

यह भी पढ़ें: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी की जासूसी करवाने का आरोप! 

अन्य प्रदेश के आवेदकों को नहीं मिलेगी आयुसीमा में रियायत
MPPSC द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा पुरुष वर्ग के लिए 43 (अनारक्षित वर्ग) और महिलाओं के लिए 48 (45+3) वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 48 वर्ष तय की गई है। मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश के आवेदकों को आयु सीमा कोई रियायत नहीं दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस नौकरी के लिए अन्य राज्यों के आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आप  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Created On :   9 March 2018 6:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story