गर्भवती महिलाओं की मौत में MH के बाद दूसरे नंबर पर MP

madhypradesh is second position in pregnant women death issue.
गर्भवती महिलाओं की मौत में MH के बाद दूसरे नंबर पर MP
गर्भवती महिलाओं की मौत में MH के बाद दूसरे नंबर पर MP

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी में सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं की मौत होती है। यह रिपोर्ट साल 2015 पर आधारित है। इसके मुताबिक गर्भवती महिलाओं के मौत मामले में नम्बर 1 पर महाराष्ट्र है। साल 2015 महाराष्ट्र में जहां 633 महिलाओं की मौत हुई। वहीं एमपी में 113 महिलाओ की मौत हुई, जबकि 2014 में 109 महिलाओ की मौत हुई थी।

गर्भवती महिलाओं की मौत का आंकड़ा साल दर साल घटने की वजाय बढ़ रहा है। नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी में 6 महीने (अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 ) में 10.59 लाख महिलाएं गर्भवती हुई। इसमें से 5 फीसदी प्रेग्नेंसी लॉस की शिकार हुई। 

Created On :   30 Jun 2017 10:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story