महत्वहीन विभाग मिलने से शिवसेना नाराज !, महाजन ने कहा- मोदी ने लिया विभागों के बंटवारे का फैसला

Mahajan said that Modi has decided to distribute departments
महत्वहीन विभाग मिलने से शिवसेना नाराज !, महाजन ने कहा- मोदी ने लिया विभागों के बंटवारे का फैसला
महत्वहीन विभाग मिलने से शिवसेना नाराज !, महाजन ने कहा- मोदी ने लिया विभागों के बंटवारे का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों के बंटावरे में शिवसेना के हाथ एक बार फिर भारी उद्योग मंत्रालय लगा है। इससे शिवसेना में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने दिल्ली में दावा किया कि पार्टी नाराज नहीं है। शिवसेना की नाराजगी पर भाजपा के नेता व प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों को विभागों के बंटवारे का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय कोई छोटा विभाग नहीं है। महाजन ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच के रिश्ते अब बेहतर हैं। यदि शिवसेना नाराज होगी तो पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीधे चर्चा कर सकते हैं। नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे भाजपा से नाराज नहीं हैं। वहीं शिवसेना नेता राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर विश्वास के बाद ही शिवसेना केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई है। केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल में शिवसेना को केवल एक मंत्री पद मिला है। शिवसेना के कैबिनेट मंत्री अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। सावंत भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री बनाए गए हैं। लेकिन कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सावंत को खुद भी यह मंत्रालय मिलने की उम्मीद नहीं थी। सावंत लंबे समय से दूरसंचार के क्षेत्र में काम करते आए हैं। समझा जा रहा था कि सावंत की पहली पंसद दूरसंचार मंत्रालय था। एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में शिवसेना के कैबिनेट मंत्री अनंत गीते को भारी उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। 

गवली, जाधव के बजाय सावंत पर उद्धव का विश्वास 

लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने प्रदेश की 48 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है। यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली लगातार पांचवीं बार निर्वाचित हुई हैं। गवली को उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा। पर उनके इरादों पर पानी फिर गया। इससे गवली नाराज हो गई हैं। बुलढाणा के शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। लेकिन उद्धव ने दूसरी बार सांसद बने सावंत को मौका दिया। 

Created On :   31 May 2019 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story