उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ने के आसार ,प्रदेश के नेताओं का महत्व घटा

Maharashtra assembly election congress candidate selection process
उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ने के आसार ,प्रदेश के नेताओं का महत्व घटा
उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ने के आसार ,प्रदेश के नेताओं का महत्व घटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवार चयन प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेचैनी बढ़ानेवाली हो सकती है। पहले से ही हर जिले में गुटबाजी है । प्रदेश स्तर पर भी नेताओं में गुट बने हैं। ऐसे में उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण प्रदेश कांग्रेस की स्क्रूटनी कमेटी में यहां के प्रमुख नेताओं को स्थान नहीं मिल पाना सबके लिए चौंकानेवाला है। स्क्रूटनी कमेटी का प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया गया है। समिति में प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी प्रमुख नेता को स्थान ही नहीं मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण जैसे सभी प्रमुख नेता समिति से शामिल नहीं हो पाए हैं। विदर्भ से प्रभावशाली नेता के तौर पर विजय वडेट्टीवार का नाम आगे बढ़ाया जा रहा था।

वडेट्टीवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वडेट्टीवार कुछ समय से अशोक चव्हाण के गुट के नेता कहला रहे हैं। चव्हाण को लेकर विदर्भ में कुछ नेताओं ने विरोध का मोर्चा खाेल रखा था। ऐसे में चव्हाण समर्थकों को उम्मीद थी कि वडेट्टीवार के माध्यम से वे पार्टी में शीर्ष स्तर पर अपनी दावेदारी को बढाएंगे। लेकिन अब उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कांग्रेस की राजनीति में विदर्भ के नेताओं से संबंध के लिहाज से देखा जाए तो मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, अहमद पटेल, कमलनाथ,गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का यहां के नेताओं से अधिक संबंध नहीं रहा है। माना जा रहा है कि बदलाव के नाम पर सिंधिया कुछ ऐसे निर्णय आगे बढ़ा सकते हैं जिससे चुनाव तैयारी कर रहे नेताओं की उम्मीद धरी रह सकती है। गौरतलब है कि टिकट को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों का मुंबई व दिल्ली का दौरा जारी है। कुछ नेता तो कार्यकर्ताओं के साथ दो से तीन बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य नेताओं से मिल आए हैं।

Created On :   24 Aug 2019 6:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story