फडणवीस बोले- पात्र लोगों को तुरंत कर्ज दें बैंक, पूरी फीस मांगने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई

maharashtra cm devendra fadnavis on bank loan for youths
फडणवीस बोले- पात्र लोगों को तुरंत कर्ज दें बैंक, पूरी फीस मांगने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई
फडणवीस बोले- पात्र लोगों को तुरंत कर्ज दें बैंक, पूरी फीस मांगने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के माध्यम से कर्ज के लिए आवेदन करने वाले पात्र लोगों का कर्ज तत्काल मंजूर करने का निर्देश बैंकों को दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल की कर्ज देने वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

बैठक में बैंक एसोसिएशन और राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि महामंडल की योजना के तहत जिन युवाओं ने कर्ज के लिए आवेदन किया है। उसमें से पात्र आवेदन के मामले बैंकों को तत्काल कर्ज की निधि दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के जिला और तहसील स्तर के अधिकारियों को आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शाहू महाराज शैक्षिक शुल्क परिपूर्ति योजना के तहत 50 फीसदी से ज्यादा फीस लेने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   30 July 2018 7:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story