- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोडेनचेरी में महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की
- डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा महाभियोग, स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने की घोषणा
- देश भर के थानों में बनाई जाएगी वूमेन हेल्प डेस्क, निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपये मंजूर
- राजस्थान: सिरोही में बोरवेल में गिरी 4 साल की बच्ची को बचाया गया, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
महाराष्ट्र: बालासाहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे फडणवीस को शिवसैनिकों ने चिढ़ाया, 'मैं फिर वापस आउंगा' के नारे लगाए
हाईलाइट
- महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिज्ञ दे रहे बाल ठाकरे को श्रध्दांजलि
- पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सभा स्थल
- शिवसैनिकों ने जमकर लगाए पार्टी समर्थन में नारे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 7वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिज्ञ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर राजधानी मुंबई के शिवाजी मैदान में आयोजित स्मृति सभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बालासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। शिवसैनिकों ने मराठी में 'किसकी सरकार, शिवसेना की सरकार' के नारे लगाए।
#WATCH Maharashtra: Slogan of "Sarkar kunauchi? Shiv Sena chi" (Whose government? Shiv Sena's) raised by Shiv Sena workers, when BJP leader Devendra Fadnavis was leaving after paying tributes to Balasaheb Thackeray on his death anniversary today, in Mumbai. pic.twitter.com/AbsA5Gm1f5
— ANI (@ANI) November 17, 2019
इस मौके पर फडणवीस के साथ भाजपा नेता पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। हालांकि शिवसैनिकों की नारेबाजी पर श्रद्धांजलि देने के बाद फडणवीस बिना किसी व्यवधान के सभा स्थल से रवाना हो गए।
Mumbai: BJP leaders Devendra Fadnavis, Pankaja Munde and Vinod Tawde pay tribute to Shiv Sena's #BalasahebThackeray on his death anniversary today. #Maharashtrapic.twitter.com/fMrvVlQymI
— ANI (@ANI) November 17, 2019
मैं फिर से आऊंगा
कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के समर्थन से शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं देवेंद्र फडणवीस कई प्रेस कॉन्फ्रेंस दोहरा चुके हैं कि राज्य में फिर से भाजपा सरकार आएगी और वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसी आधार पर जब फडणवीस, बालासाहब को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा स्थल से लौट रहे थे, उस समय शिवसैनिकों ने उन्हें चिढ़ाने के लिए 'मैं फिर से आऊंगा' के नारे भी लगाए।
सभा स्थल से लौटने के बाद फडणवीस ने बालासाहब को श्रद्धांजलि देती हुई अपनी तस्वीरें भी ट्विटर में शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने मराठी में लिखा कि 'हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।'
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख आदरणीय बाळासाहेब ठाकरे यांना आज स्मृतिदिनी मुंबई येथे भावपूर्ण आदरांजली अर्पण केली.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 17, 2019
Paid humble tributes to HinduHrudaySamrat, ShivSenaPramukh Balasaheb Thackeray ji on his SmrutiDin at Mumbai.#BalasahebThackeraypic.twitter.com/C22x0BR7da
न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बनी सहमति
बता दें कि शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच शुक्रवार को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सहमति बन गई है। जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उनमें किसान कर्ज माफी, फसल बीमा योजना की समीक्षा, रोजगार और छत्रपति शिवाजी महाराज और बीआर अंबेडकर स्मारक शामिल हैं। वहीं पूरे कार्यकाल के लिए शिवसेना को मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि NCP और कांग्रेस को एक-एक डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा। इसके अलावा शिवसेना को 14 मंत्री पद, NCP को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद मिलेंगे।
कमेंट करें
5 मार्केट ट्रेंड्स से लाभ उठा सकते हैं ओलिंप ट्रेड फॉरेक्स के ट्रेडर्स

डिजिटल डेस्क। मार्केट में बेहतर तरीके से कार्य कर पाने के लिए दुनिया में चल रहे वित्त से संबंधित रुझानों की जानकारी रखना प्रत्येक ट्रेडर के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि अधिकाधिक लाभ के लिए यह भी नाकाफी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम 5 मार्केट ट्रेंड्स से आपको रूबरू कराना चाहते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं। चूंकि रुझान तेजी से बदल सकते हैं, ऐसे में समाचार और मार्केट के बीच के संबंध को भी समझना आवश्यक है। इसके चलते एक ट्रेडर अधिक सजग रहता है और उसे यह पता चलता रहता है कि कब मार्केट ट्रेंड धीमे हो रहे हैं या विपरीत दिशा में जा सकते हैं।
1. गोल्ड मार्केट
पिछले कुछ समय से गोल्ड को लेकर लोगो में तेजी से रुचि जागी है। इसने हाल ही में $ 1500 अमरीकी डालर प्रति औंस की वेल्यू तक पहुंचा जिसके चलते बड़ी संख्या में ट्रेडर्स के बीच सोने की मांग बढ़ी ताकि वे सुरक्षित और स्थिर वस्तु में पैसा लगा सकें। मई के बाद से सोना 200 डॉलर प्रति औंस से अधिक प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यह वर्तमान अमेरिकी / चीन व्यापार युद्ध से प्रभावित है जिसमें चीन द्वारा युआन में हेरफेर कर उसके मूल्य को नीचे लाना भी शामिल है। इसमें चिंता की बात यह भी है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है और हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को कम करने का निर्णय लिया गया है।
यहां हम ओलिंप ट्रेड अकाउंट का चार्ट आपको दर्शा रहे हैं जो कि अगस्त 9 से है और 4 घंटे के अंतराल की जानकारी देता है। चार्ट इस वर्ष के मई माह से शुरु होता है। यहां आप स्पष्ट रूप से बढ़ते हुए ट्रेंड देख सकते हैं कि ट्रेडर्स को सोने में निवेश कर लाभ कमाने का अवसर मिल रहा है। लंबी अवधि में ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स मार्केट के ऊपर जाते ट्रेंड्स का इंतजार कर सकते हैं और अधिक पैसा कमा सकते हैं। वहीं प्रतिदिन ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स बाउंसेज यानी ऊपर जाते मार्केट का लाभ लेकर 4 से कर 10 प्रतिशत का लाभ प्रतिदिन ले सकते हैं।
2. ब्रेंट ऑयल
पिछले महीने के कई घटनाक्रमों के चलते ब्रेंट ऑयल की कीमतें अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं। यह ज्यादातर वैश्विक मांग की कमी पर आधारित है, लेकिन यह युआन में बदलाव से भी प्रभावित हुआ था क्योंकि चीन के कई तेल आयात युआन में करने पर विचार किया जा रहा है। सउदी ने तब से घोषणा की है कि वे ओपेक के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि एक डील के तहत उत्पादन में कटौती कर कीमतों को वापस ऊपर लाया जा सके। जैसा कि आप नीचे दिए गए चार्ट से देख सकते हैं, उत्पादन में कटौती के जिक्र से ही मार्केट में ऊपर जाते ट्रेंड्स देखने को मिलने लगते हैं। $ 55 अमरीकी डालर प्रति बैरल मूल्य होते ही ओपेक हमेशा हरकत में आता है और कई ठोस कदम उठाता है जिससे कीमतों को बढ़ाया जा सके। ट्रेडर्स इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं। इस साल यह मूल्य रेंज $ 65 - $ 70 USD हो सकती है। ओलिंप ट्रेड ऐसे ही खास अवसर और मौकों को भूनाने का अवसर देता अपने ट्रेडर्स को जिससे वे तेल कीमतें ऊपर जाकर स्थिर होने से पहले अधिक लाभ कमा सकें।
3. तेल आधारित मुद्राएँ
विदेशी मुद्रा बाजारों में एक दूसरे पर निर्भर करने वाली वस्तुओं में मुद्रा और तेल हैं। इसमें भी तेल के साथ सबसे करीबी संबंध रूसी रूबल का है। चूंकि रूबल कई साल पहले मुक्त मुद्रा बन गया था इसलिए डॉलर/ रूबल और यूरो / रूबल मुद्रा जोड़े तेल की कीमत के साथ घटते और बढ़ते देखे गए हैं। रूसी सेंट्रल बैंक 62 से 65 रूबल प्रति डॉलर का मूल्य रखना पसंद करता है, ऐसे में तेल की कीमतों में किसी भी महत्वपूर्ण गिरावट से 65 से ऊपर की संख्या जाने पर रूसी उत्पादक ओपेक से संपर्क साधना शुरू कर देते हैं ताकि कीमतों को वापस अपने स्थान पर लाया जा सके। हालांकि ऑयल कार्टेल का आधिकारिक सदस्य रूस नहीं है पर यह समूह द्वारा निर्धारित उत्पादन कोटा के साथ अक्सर सहयोग करता है। स्क्रीनशॉट में आप 65 रूबल स्तर पर प्रतिरोध और 63 स्तर पर समर्थन देख सकते हैं। इसका लाभ उठाने के इच्छुक व्यापारी ऑप्शन ट्रेडिंग का उपयोग कर सकते हैं। इस मुद्रा जोड़ी पर कुछ अच्छा मुनाफा कमाने के लिए ब्रेंट ऑयल की कीमत में बदलाव का फायदा उठाया जा सकता है।
4. बिटकॉइन
बिटकॉइन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है हालांकि कुछ लोगों ने इस साल की शुरुआत में ऐसी भविष्यवाणी की थी। यह अब कुछ महीनों से बढ़त की ओर है। युआन की गिरावट भी एक कारण है कि लोग डॉलर के विकल्प के रूप में बिटकॉइन को देख रहे हैं। हालांकि यह विश्वास करना कठिन है कि बिटकॉइन इस साल अप्रैल में $ 4,000 पर था और अभी हाल ही में $ 12,000 पर जाकर रुका। ब्लॉकचैन मुद्रा में वृद्धि, थोड़ी गिरावट, और फिर फिर से वृद्धि की प्रवृत्ति दिखाई देती है। बिटकॉइन में ट्रेड के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण हैं- विकल्प और फोरेक्स। इसी कारण ऐसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सलाह दी जाती है जो दोनों का उपयोग करता है। पर यह देखने वाली बात है कि अधिकतर क्रिप्टो एक्सचेंजों में दोनों ऑप्शन्स नहीं मिलते हैं। पर इसमें ओलिंप ट्रेड जैसे ब्रोकर एक बेहतर विकल्प हैं जो दोनों सुविधाएँ देते हैं।
5. अमेरिकी डॉलर कैनेडियन डॉलर (USD / CAD) के मुकाबले
यूएस डॉलर के मुकाबले कनाडाई डॉलर के दो महीने के ठोस लाभ के बाद ट्रेंड्स विपरीत हो गए हैं। अमेरिकी और कनाडाई सरकारों के आर्थिक आंकड़ों के आधार पर यह बदलाव निकट भविष्य के लिए नया मानदंड होगा। यूएस डॉलर अपने हुए शुरुआती नुकसान की भरपाई संभवत: अगले कई हफ्तों कर लेगा। इससे निवेशकों को अच्छा लाभ होने की उम्मीद है। इसी कारण कनाडाई डॉलर के निवेशक जब अपने स्टॉक बेचना शुरू करेंगे तो यह डॉलर के मजबूती के ट्रेंड को और आगे ले जाएगा।
दोनों सरकारों से आने वाली आर्थिक समाचारों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा त्रैमासिक रिपोर्ट्स न आने से भी निवेशक लंबी अवधि के निवेश में लाभ कमा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के बीच होने वाले ट्रेड एग्रीमेंट्स पर खान नजर रखी जाए। निवेशक इस मुद्रा जोड़ी से कमाई का लाभ टाइमजोन्स के जरिए भी ले सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि एक ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाए जो सभी मार्केट्स में निवेश की सुविधा उपलब्ध कराता हो। बाजार की समझ, वित्त से जुड़ी खबरे और बाजार कैसे काम करता है यदि इन कुछ चीजों की जानकारी आपके पास होती है तो आप अच्छे निवेशकर बन अधिक लाभ ले सकते हैं। - 2 Basic Strategies for Trading Forex
Source: ओलिंप ट्रेड
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक

मेष लग्नराशि (Aries):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ यह सप्ताह मेष राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं तरक्की देने वाला बना रहेगा। कार्यक्षेत्र मैं कार्यो को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते है।कार्यक्षेत्र मैं आपके सहकर्मी आपसे प्रसन्न बने रहेंगे तथा उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक लाभ को लेकर यह सप्ताहअच्छा बना रह सकता है। अचानक धन प्राप्ति के योग उत्पन्न हो सकते है। प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह लाभकारी बना रह सकता है। पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत करेंगे। हफ्ते के मध्य से आपके खर्चो मैं वृद्धि हो सकती है तथा सेहत ख़राब हो सकती है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातको को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते नौकरी तथा व्यवसाय मैं आपकी प्रगति के योग बने रहेंगे। इस हफ्ते आपको कुछ नए वसायिक अनुबंध प्राप्त हो सकते है जो भविष्य मैं आपको लाभ दे सकते है। जीवन साथी तथा संतान के मध्य मधुरता बनी रहेगी। इस हफ्ते आपके आय के स्त्रोतों
मैं वृद्धि होने की संभावना बन सकती है। इस हफ्ते प्रॉपर्टी के मामलो मैं आपको सफलता मिल सकती है। छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। हफ्ते का अंतिम दिनआपको कुछ चिंताए दे सकता है।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातको को शुरुआत मैं कुछ घरेलु समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध तथा चिड़चिड़ापन मैं वृद्धि हो सकती है। नौकरी व्यापार से सम्बंधित अच्छे समाचार आपको प्राप्त हो सकते है। नए कार्यो की प्राप्ति हेतु यह हफ्ता अच्छा व्यतीत हो सकता है। पारिवारिक तथा दाम्पत्य जीवन सामान्य व्यतीत करेंगे। सेहत को लेकर छोटी -मोटी दिक्क़ते आपको बनी रह सकती है। छात्रों के लिए यह हफ्ता ठीक ठाक बना रहेगा। संतान से सुख तथा लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह कर्क राशि के जातको को सेहत से सम्बंधित कुछ तकलीफ बनी रह सकती है। इस हफ्ते कार्यो को लेकर जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय लेने से बचें उचित रहेगा। इस हफ्ते धन का लेन देन करते समय सतर्कता बनाये रखे। इस हफ्ते आपका मन आध्यात्मिक कार्यो मैं अधिक हो सकता है तथा किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग बन सकता है। इस हफ्ते छोटा मोटा धन का लाभ आपको ख़ुशी दे सकता है। नौकरी तथा व्यापार मैं आपका प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र मैं उच्च पदासीन लोग आपके किये कार्यो से खुश रहेंगे।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह सिंह राशि के जातको को कार्यक्षेत्र मैं कार्यभार अधिक मात्रा मैं बना रह सकता है। इस हफ्ते आस पास के लोगो के साथ आपके सम्बन्ध मधुर तथा मजबूत होंगे। लोगो से चल रहे मन मुटाव भी इस हफ्ते दूर हो सकते है। इस हफ्ते गलत खान -पान आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। नौकरी कर रहे जातको के लिए हफ्ता लाभप्रद रहेगा। इस हफ्ते आमदनी का कोई नया स्त्रोत आपको प्राप्त हो सकता है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम की जरूरत होगी। हफ्ते का अंतिम भाग व्यर्थ का खर्च दे सकता है। आलस्य से बचे।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातको को सेहत सम्बन्धी दिक्क़ते परेशान कर सकती है तथा उस पर आपका धन खर्च भी हो सकता है। आत्मविश्वास की कमी को महसूस कर सकते हैं। नौकरी कर रहे जातको को इस हफ्ते कार्यो को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर सहकर्मिया के साथ सामंजस्य बनाये रखे लाभकारी रहेगा। हफ्ते के अंत मैं आप कुछ राहत महसूस करेंगे। इस हफ्ते जीवन साथी तथा व्यापारिक साझेदारो द्वारा आपको लाभ की प्राप्ति मिल सकती है। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। छात्रों के लिए हफ्ता कुछ अच्छे परिणाम दे सकता है।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातको को शुरुआत मैं कुछ मानसिक उलझने बनी रह सकती है। इस हफ्ते आलस्य तथा व्यर्थ के तनावों से अपने आप को दूर रखना हितकारी रहेगा। नौकरी तथा व्यापार से सम्बंधित कोई खबर आपको खुशी प्रदान कर सकती है। स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, अतः उसका ध्यान रखे। किसी प्रकार के उपहार की प्राप्ति इस हफ्ते आपको हो सकती है। हफ्ते के मध्य मैं अचानक धन प्राप्ति हो सकती है। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता सामान्य फल देने वाला रहेगा। जीवनसाथी तथा संतान के ऊपर आपका धन व्यय हो सकता है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक धन सम्बन्धी विषयो को लेकर चिंतनशील बने रहेंगे। इस हफ्ते कार्यो से होने वाले लाभ तथा हानि को लेकर सोच विचार कर सकते है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ सामान्य रहेगी। व्यापारी वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते आप वैवाहिक जीवन का आनन्द प्राप्त करेंगे। इस हफ्ते आपकी अच्छी वाणी व्यवहार के कारण आपको लाभ मिल सकता है। धनलाभ की प्राप्ति के योग इस हफ्ते अच्छे बने रहेंगे। इस हफ्ते आपका मित्रो के साथ बाहर खानापीना तथा घूमना फिरना हो सकता है।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातको को कई स्त्रोतों से धन लाभ की प्राप्ति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र मैं उच्च अधिकारी आपके कार्यो से प्रसन्न रहेंगे। नौकरी तथा व्यापार मैं स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं बनी रहेगी। हफ्ते का मध्य भाग स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्क़ते दे सकता है तथा आपके खर्च मैं भी वृद्धि करा सकता है। संतान से सुख तथा लाभ आपको इस हफ्ते प्राप्त
होगा। प्रेमसंबंधों मैं सकारत्मक परिणाम मिलने की संभावना बन रही है। छात्रों को इस हफ्ते अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है। विवाह हेतु इच्छुक जातको को हफ्ता सकारात्मक परिणाम दे सकता है।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातको को शुरुआत मैं कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते धन तथा कार्यो से सम्बंधित चिंताए कम हो सकती है। नौकरी तथा व्यापार कर रहे जातको को यह हफ्ता अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। पुरानी चल रही परेशानियों मैं इस हफ्ते आपको राहत मिल सकती है। सेहत के लिहाज से हफ्ता ठीक बना हुआ है अगर किसी तरह की परेशानी है तो इस हफ्ते उसमे सुधार मिलेगा। इस हफ्ते आपका घरेलु जीवन अच्छा बना रहेगा। हफ्ते के अंतिम भाग मैं तनाव तथा क्रोध से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि के जातको को कुछ व्यर्थ का खर्च बना रह सकता है। नौकरी तथा व्यवसाय मैं आपको अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है तथा कार्यक्षेत्र मैं आपके सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न होंगे। सरकारी कार्यो से जुड़े जातको के लिए हफ्ता विशेष लाभ देने वाला रहेगा। इस हफ्ते इस राशि से सम्बंधित कुछ जातको पद लाभ मिल सकता है। राजनीति के क्षेत्र जुड़े लोगो को लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अपनी परेशानियों का समाधान मिल सकता है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक:- ॐ इस सप्ताह मीन राशि के जातको को रुआती दिनों मैं कुछ शारीरिक दिक्क़ते परेशान कर सकती है।इस हफ्ते आप नौकरी तथा व्यवसाय मैं अपने सभी कार्य पूर्ण मन तथा लगन के साथ करेंगे। कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी तथा सहकर्मी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे। इस हफ्ते आपके भौतिक सुखो मैं वृद्धि हो सकती है। छात्रों के लिए ये हफ्ता अच्छा रहेगा उनको आगे बढ़ने का मार्ग प्राप्त होगा। परिजनो के साथ समय व्यतीत कर सकते है तथा उनके ऊपर आपका धन खर्च भी हो सकता है। अचानक रुके धन की प्राप्ति से मन प्रसन्न हो सकता है।
कलाशांति ज्योतिष
Call:- +91-6261231618